*बुरहानपुर से रज़ा खान की रिपोर्ट*
*M.9827398053*ऐसे
बुरहानपुर।पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार की पहल पर सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु नगर/ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सुदृढीकरण एवं पुनर्जीवन के संबंध में ली गई।
इसी कड़ी में आज दिनांक 24.01.2025 को थाना शिकारपुरा में सीएसपी गौरव पाटिल थाना प्रभारी शिकारपुरा कमल पवार द्वारा थाना परिसर में पुलिस की कार्यप्रणाली में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने व थाना क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से ग्राम/रक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल द्वारा आमजनता को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस व जनता के बीच में एक सहयोगी कड़ी के रूप में कार्य करते है व अपने क्षेत्र में घटित होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है इस लिए ग्राम/नगर रक्षा समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना का प्रयास किया जा रहा है। समिति के पूर्व सदस्यों ने सीएसपी महोदय एवं थाना प्रभारी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया | समिति का सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि उस व्यक्ति का कोई अपराधिक रिकॉर्ड न हो तो वह अपने थाना प्रभारी की अनुशंसा पर समिति का सदस्य बन सकता है।