बुरहानपुर। वित्तीय वर्ष तथा बकाया जलकर की शत प्रतिशत वसूली करने व अवैध नल कनेक्शन से राशि वसूल कर वैध करने की कार्यवाही का अभियान मंगलवार से से चालू किया गया था इसी को देखते हुए आज नगर निगम टीम ने शहर के अलग अलग वार्डो में जाकर बकाया जल कर की राशि जमा करवाई नगरीय क्षेत्र में हजारों की तादात में ऐसे लोग भी हैं जो अवैध नल कनेक्शन के जरिए नगर निगम को चूना लगाकर मुफ्त का पानी पी रहे हैं. बुरहानपुर नगर निगम ने अब ऐसे मुफ्तखोरों के खिलाफ वसूली अभियान चलाकर वैध करने का प्लान बनाया है जिसके 5 नवंबर 2024 से चालानी करवाई कर नगर निगम अवैध नल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ FIR की कार्रवाई करेगा
निगम आयुक्त ने बताया की कई वर्षों से बाकी लोगों को हिदायत दी जा रही हैं कि आप लोगों काकई वर्षों से बकाया राशि जमा करे अवैध नल कनेक्शन को वैध करने पर आपको रु 5100 की राशि निगम कार्यालय में जमा करना होगा उसके बाद ही आपका आपका नल कनेक्शन वैध होगा यह अभियान लगातार जारी रहेगा शहर में फर्जी नल कनेक्शन हर मोहल्ले से हटाए जाएंगे उपभोक्ताओं से अपील की है नगर निगम टीम द्वारा अभियान चलाकर जलकर वसूली की जा रही है नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश् पर सभी वार्डों में जलकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है अलग-अलग वार्डों में निगम की टीम द्वारा 2 लाख 25 हजार रूपये बकाया जलकर वसूल किया गया एवं 48 अवैध नल कनेक्शन काटे गए
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आज जलकर वसूली अभियान के अंतर्गत नगर निगम की टीम द्वारा अलग-अलग वार्ड में जाकर बकाया जलकर कनेक्शन वालों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आपका अवैध नल कनेक्शन को वैध करे तथा आपकी बकाया जलकर राशि निगम में जमा करवाये आयुक्त जलकर बकायाकर जमा ना करने पर नल कनेक्शन काटे जाएंगे इसके जिम्मेदार वह स्वयं रहेंगे। बैठक में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया सहायक आयुक्त स्वर्णिमा वर्मा शशिकांत पवित्रे संपतिकर अधिकारी धीरेंद्र सिंह सिकरवार सहायक यंत्री अशोक पाटिल नोडल अधिकारी इंजीनियर अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद थे