बुरहानपुर। संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरीके से संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी को लेकर अपमानजनक बयान दिया गया उसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टांक द्वारा मौन धरने का आयोजन बाबा साहब की पोस्ट ऑफिस के समीप प्रतिमा के पास किया गया। उक्त मौन धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुंह पर काली पट्टी एवं हाथ में बाबा साहब अंबेडकर जी का छायाचित्र लेकर मौन धरना दिया गया इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन एसडीएम बुरहानपुर को सौपा गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रिंकू टांक, पूर्व विधायक हमीद काजी, अजय रघुवंशी, इंद्रसेन देशमुख, अनीता यादव, अकिल औलिया, गब्बू सेठ, संजय चौकसे, पार्षद हमीद डायमंड, एहफाज मीर, इनाम अंसारी, हाफिज मंसूरी, विनोद मोरे, मुन्ना यादव, फहीम हाशमी, गौरी शर्मा, सरिता भगत, मीनाक्षी महाजन, कैलाश यावतकर, शैली कीर, फरीद काजी, हर्षित ठाकुर, शेख रुस्तम, निखिल खंडेलवाल, डा. इमरान, आदित्य ठाकुर, अरुण महाराज जोशी, साजिद खान, आशीष भगत, असलम खान, पदम चौहान, इमरान शेख, डा. फिरोज, उबैदुल्लाह, सोहराब कुरैशी, इंजमाम बक्श, भावेश सिंह तोमर, सहित अन्य कई कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता निखिल मधुसुदन खंडेलवाल द्वारा दी गई ।
BREAKING NEWS
कांग्रेस ने दिया मौन धरना, अमित शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग
RELATED ARTICLES