बुरहानपुर की सड़कों पर गड्ढों की समस्या सबसे अधिक थी जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया था। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने मंच से संबोधित करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी थी। 24 घंटे में ही प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों पर हुए गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। इसलिए कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने जिला प्रशासन का आभार माना है। उनका कहना है कि भगवान श्री गणेश की सार्वजनिक पांडालों से लेकर तो घर में भी 7 सितंबर को स्थापना होना है. सड़कों पर गड्ढे होने के कारण भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पांडाल तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता इसलिए हम लगातार मांग कर रहे थे। जिला प्रशासन ने हमारी बात को स्वीकार करते हुए 24 घंटे में ही गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। सिंधी बस्ती से कलेक्टर कार्यालय तक, शनवारा चौराहे से शिकारपुरा थाने तक मुख्य मार्ग पर गड्ढे भरे जा रहे हैं तो वही लालबाग से शनवारा चौराहे तक भी गड्ढे भरे जा रहें है. उन्होंने अब जिला प्रशासन से मांग की है कि जो वार्डों में गड्ढों की समस्या बनी हुई है उसका भी निराकरण किया जाए। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।