बुरहानपुर -शुक्रवार रात 8 बजे बालाजी महाराज छोटे रथ में चंद्र वाहन पर सवार होकर चामुंडा माता मंदिर,छोटे बालाजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित ठाकुर और युवा नेता देवेश्वर ठाकुर ने भगवान की पूजा-अर्चना कर रथ खींचा। हर्षित ने बुरहानपुर, प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना की। बालाजी-गोविंदा के जय घोष के साथ युवाओं ने उत्साह से रथ खींचा। रथयात्रा प्रारंभ हुई। जो मंदिर से निकलकर चामुंडा माता मंदिर प्रतापपुरा, छोटी मंडी स्थिति विठ्ठल मंदिर, जड़ियावाडी, दलियावाडी, डाकवारी स्थित छोटे बालाजी मंदिर से राजपुरा रोड होते हुए पांडुमल चौराहा से वापस मंदिर लौटी। शनिवार को रथयात्रा मंदिर से निकलकर पाण्डुमल चौराहा, तहसील, जय स्तभ, शनवारा, डाकवारी,से पोस्ट ऑफिस होते हुए मंदिर लोटेगी।
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित और युवा नेता देव ठाकुर ने खींचा बालाजी महाराज का रथ
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित और युवा नेता देव ठाकुर ने खींचा बालाजी महाराज का रथ
बुरहानपुर -शुक्रवार रात 8 बजे बालाजी महाराज छोटे रथ में चंद्र वाहन पर सवार होकर चामुंडा माता मंदिर,छोटे बालाजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित ठाकुर और युवा नेता देवेश्वर ठाकुर ने भगवान की पूजा-अर्चना कर रथ खींचा। हर्षित ने बुरहानपुर, प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना की। बालाजी-गोविंदा के जय घोष के साथ युवाओं ने उत्साह से रथ खींचा। रथयात्रा प्रारंभ हुई। जो मंदिर से निकलकर चामुंडा माता मंदिर प्रतापपुरा, छोटी मंडी स्थिति विठ्ठल मंदिर, जड़ियावाडी, दलियावाडी, डाकवारी स्थित छोटे बालाजी मंदिर से राजपुरा रोड होते हुए पांडुमल चौराहा से वापस मंदिर लौटी। शनिवार को रथयात्रा मंदिर से निकलकर पाण्डुमल चौराहा, तहसील, जय स्तभ, शनवारा, डाकवारी,से पोस्ट ऑफिस होते हुए मंदिर लोटेगी।