बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में जानलेवा कफ सिरप से मासूम बच्चों की हुई मौतों के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर (शहर) द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च कमल टॉकीज़ से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहों से होता हुआ गांधी चौक पहुँचा, जहाँ कांग्रेसजनों ने गांधी प्रतिमा के सामने मोमबत्तियाँ जलाकर मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक ने कहा कि यह घटना मध्यप्रदेश सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला तत्काल इस्तीफा दें, और राज्य सरकार जानलेवा कफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही, जो बच्चे अभी गंभीर रूप से बीमार हैं, उनके इलाज की संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार उठाए। कांग्रेस पार्टी उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिनके मासूम बच्चों ने इस त्रासदी में जान गंवाई।