बुरहानपुर । जिला अस्पताल का कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार ने अफसरों के साथ पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन हेतु गत रात्रि लगभग 9 बजे निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन को शासन द्वारा दिये गये निर्देशा के परिपालन में सभी सुरक्षा व्यवस्था क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे। उन्होंने निर्देशित किया कि, जिला अस्पताल के समस्त सुरक्षा गार्डो को टेर्निंग दी जाये, गार्डो का पुलिस वेरिफिकेशन भी सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आवासीय परिसर में बाउन्ड्रीवाल निर्मित की जाये एवं स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था रहे। पुलिस के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था की सतत् निगरानी सुनिश्चित रहे। अस्पताल चौकी सतत् रूप से सक्रिय रहे। जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में वर्तमान में 122 सीसीटीवी कैमरे लगे है एवं 22 गार्डो द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है।
अस्पताल संचालकों की बैठक आयोजित
मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला अस्पताल के अधिकारियों एवं निजी अस्पताल संचालकों की बैठक बुलाई गई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों एवं कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहे। परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में समिति बनाई जाये, जो संस्था में व्यापक सुरक्षा उपायों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने का कार्य करेंगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, सीएसपी गौरव पाटील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. मोजेस, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित निजी अस्पताल के संचालक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।