बुरहानपुर। श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर रविवार देर रात कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी देवेंद्र पाटीदार ने प्रशासनिक अफसरों के साथ नगर भ्रमण किया। शहर के प्रमुख चौराहों पर गणेश पंडालों में बैठी प्रतिमाएं देखने के साथ ही चौराहों पर पहुंचकर चल समारोह और जुलूस के रुट का जायजा लेकर कार्ययोजना तैयार की। इस दौरान एसडीएम पल्लवी पुराणिक, सीएसपी गौरव पाटिल सहित शिकारपुरा और कोतवाली थाना टीआई और जवान शामिल हुए।