-1.4 C
New York
Saturday, January 11, 2025

Buy now

spot_img

बुरहानपुर से इच्छापुर के लिए निकली चुनरी यात्रा,25 किमी पदयात्रा कर माँ इच्छादेवी को ओढाई चुनरी

बुरहानपुर

पंढरपुर की पालकी,झाँकिया, ढोल पथक पर झूमे भक्त उमड़ा जनसैलाब

– मातृ शक्ति लेकर चली चुनरी
– भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील के नेतृत्व में निकली चुनरी यात्रा

बुरहानपुर । जिले की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा भाजपा युवा नेता गजेंद्र दिनकरराव पाटील के नेतृत्व में रविवार सुबह 9 बजे शहर के फव्वारा चौक स्थित नवदुर्गा माता मंदिर से निकाली गई। करीब 25 किमी का पैदल सफर तय कर चुनरी यात्रा इच्छादेवी मंदिर इच्छापुर पहुंची। यहां 101 मीटर लंबी चुनरी इच्छादेवी माता को ओढ़ाई गई। चुनरी यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस बार उमड़े जनसैलाब से यात्रा मार्ग जयकारों से गूंज उठा। बुरहानपुर के नवदुर्गा मंदिर में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील , मप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे, विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, श्री गजेंद्र पाटील सहित सभी ने माता रानी की पुजा-अर्चना कर सामुहिक आरती की यहाँ से 101 मीटर चुनरी लेकर निकले।
उल्लेखनीय है की हर साल शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धा, आस्था के भाव से सनातन धर्म को दर्शाने के लिए यह चुनरी यात्रा निकाली जाती है। देश में सुख, समृद्धि की कामना की जाती है। इस बार चुनरी यात्रा में पंढरपुर की पालकी,ढोल पथक सहित सनातन धर्म को दर्शाती झांकीया आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर सभी ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया। पुराना बेरियल जैनाबादफाटा,शाहपुर, दापोरा,चापोरा मे भी चुनरी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
बुरहानपुर से इच्छापुर के लिए निकली चुनरी यात्रा,25 किमी पदयात्रा कर माँ इच्छादेव

 पंढरपुर की पालकी,झाँकिया, ढोल पथक पर झूमे भक्त उमड़ा जनसैलाब

– मातृ शक्ति लेकर चली चुनरी
– भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील के नेतृत्व में निकली चुनरी यात्रा

बुरहानपुर । जिले की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा भाजपा युवा नेता गजेंद्र दिनकरराव पाटील के नेतृत्व में रविवार सुबह 9 बजे शहर के फव्वारा चौक स्थित नवदुर्गा माता मंदिर से निकाली गई। करीब 25 किमी का पैदल सफर तय कर चुनरी यात्रा इच्छादेवी मंदिर इच्छापुर पहुंची। यहां 101 मीटर लंब माता को ओढ़ाई गई। चुनरी यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस बार उमड़े जनसैलाब से यात्रा मार्ग जयकारों से गूंज उठा। बुरहानपुर के नवदुर्गा मंदिर में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील , मप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्श मंजू राजेंद्र दादू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, श्री गजेंद्र पाटील सहित सभी ने माता रानी की पुजा-अर्चना कर सामुहिक आरती की यहाँ से 101 मीटर चुनरी लेकर निकले।
          उल्लेखनीय है की हर साल शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धा, आस्था के भाव से सनातन धर्म को दर्शाने के लिए यह चुनरी यात्रा निकाली जाती है। देश में सुख, समृद्धि की कामना की जाती है। इस बार चुनरी यात्रा में पंढरपुर की पालकी,ढोल पथक सहित सनातन धर्म को दर्शाती झांकीया आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर सभी ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया। पुराना बेरियल जैनाबादफाटा,शाहपुर, दापोरा,चापोरा मे भी चुनरी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

बुरहानपुर से इच्छापुर के लिए निकली चुनरी यात्रा,25 किमी पदयात्रा कर माँ इच्छादेवी को ओढाई चुनरी

बुरहानपुर

पंढरपुर की पालकी,झाँकिया, ढोल पथक पर झूमे भक्त उमड़ा जनसैलाब

– मातृ शक्ति लेकर चली चुनरी
– भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील के नेतृत्व में निकली चुनरी यात्रा

बुरहानपुर । जिले की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा भाजपा युवा नेता गजेंद्र दिनकरराव पाटील के नेतृत्व में रविवार सुबह 9 बजे शहर के फव्वारा चौक स्थित नवदुर्गा माता मंदिर से निकाली गई। करीब 25 किमी का पैदल सफर तय कर चुनरी यात्रा इच्छादेवी मंदिर इच्छापुर पहुंची। यहां 101 मीटर लंबी चुनरी इच्छादेवी माता को ओढ़ाई गई। चुनरी यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस बार उमड़े जनसैलाब से यात्रा मार्ग जयकारों से गूंज उठा। बुरहानपुर के नवदुर्गा मंदिर में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील , मप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे, विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, श्री गजेंद्र पाटील सहित सभी ने माता रानी की पुजा-अर्चना कर सामुहिक आरती की यहाँ से 101 मीटर चुनरी लेकर निकले।
उल्लेखनीय है की हर साल शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धा, आस्था के भाव से सनातन धर्म को दर्शाने के लिए यह चुनरी यात्रा निकाली जाती है। देश में सुख, समृद्धि की कामना की जाती है। इस बार चुनरी यात्रा में पंढरपुर की पालकी,ढोल पथक सहित सनातन धर्म को दर्शाती झांकीया आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर सभी ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया। पुराना बेरियल जैनाबादफाटा,शाहपुर, दापोरा,चापोरा मे भी चुनरी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
बुरहानपुर से इच्छापुर के लिए निकली चुनरी यात्रा,25 किमी पदयात्रा कर माँ इच्छादेव

 पंढरपुर की पालकी,झाँकिया, ढोल पथक पर झूमे भक्त उमड़ा जनसैलाब

– मातृ शक्ति लेकर चली चुनरी
– भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील के नेतृत्व में निकली चुनरी यात्रा

बुरहानपुर । जिले की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा भाजपा युवा नेता गजेंद्र दिनकरराव पाटील के नेतृत्व में रविवार सुबह 9 बजे शहर के फव्वारा चौक स्थित नवदुर्गा माता मंदिर से निकाली गई। करीब 25 किमी का पैदल सफर तय कर चुनरी यात्रा इच्छादेवी मंदिर इच्छापुर पहुंची। यहां 101 मीटर लंब माता को ओढ़ाई गई। चुनरी यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस बार उमड़े जनसैलाब से यात्रा मार्ग जयकारों से गूंज उठा। बुरहानपुर के नवदुर्गा मंदिर में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील , मप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्श मंजू राजेंद्र दादू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, श्री गजेंद्र पाटील सहित सभी ने माता रानी की पुजा-अर्चना कर सामुहिक आरती की यहाँ से 101 मीटर चुनरी लेकर निकले।
          उल्लेखनीय है की हर साल शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धा, आस्था के भाव से सनातन धर्म को दर्शाने के लिए यह चुनरी यात्रा निकाली जाती है। देश में सुख, समृद्धि की कामना की जाती है। इस बार चुनरी यात्रा में पंढरपुर की पालकी,ढोल पथक सहित सनातन धर्म को दर्शाती झांकीया आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर सभी ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया। पुराना बेरियल जैनाबादफाटा,शाहपुर, दापोरा,चापोरा मे भी चुनरी यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles