18.3 C
New York
Sunday, October 19, 2025

Buy now

spot_img

परम पूज्य मुनि श्री 108 उत्कर्ष सागर जी महाराज का चातुर्मास होगा बुरहानपुर की धरा पर

 

बुरहानपुर नि.प्र- श्री सकल दिगम्बर जैन समाज बुरहानपुर में चातुर्मास 2024 का पावन वर्षा योग आज दिंनाक 21 जुलाई 2024 रविवार को दोपहर 1 बजे से श्रीशान्तिनाथ जैन वाड़ी तिलक हॉल के पास होगा l आज के इस कार्यक्रम के संचालन कर्ता भोपाल से पधारे डॉ नरेन्द्र जैन होंगे l कार्यक्रम अवसर पर मंगलाचरण , दीपप्रज्वलन ,मुनिश्री पाद प्रक्षालन ,शास्त्र की भेंट ,आरती जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे l

आचार्य 108 श्री उदार सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 श्री उत्कर्ष सागर जी महाराज द्वारा बुरहानपुर की धरा पर चातुर्मास वर्षा योग की स्वीकृति देकर इस धरा को व् जैन समाज को धन्य किया है l इस अवसर पर कलशो की विधिवत पूजन  तथा अभिमंत्रित करने के लिए आकोला से श्री शांतिनाथ जैन पंडित जी के द्वारा किया जायेगा l

श्री सकल दिगम्बर जैन समाज बुरहानपुर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजपुरा के ट्रस्टी नरेन्द्र लुहाडिया , किरण हुमड व् श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट इन्दिरा कॉलोनी के अध्यक्ष रमेशचंद सेठी एवं श्री सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा संचालित मुनि सेवा समिति के संयोजक पवन कुमार ठोल्या ,कोषाध्यक्ष शरद लुहाडिया ,एवं चातुर्मास सेवा समिति के समस्त सम्मानीय पदाधिकारी व् सदस्य व् सम्पूर्ण जैन समाज से विनम्र निवेदन किया है की इस आयोजन के अवसर पर एवं चातुर्मास वर्षा योग के अवसर पर पधारकर पुन्य लाभ अर्जित कर इस चातुर्मास वर्षा योग को सफल बनावे l उक्त जानकारी मुनि सेवा समिति कोषाध्यक्ष शरद जैन ने दी l

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

परम पूज्य मुनि श्री 108 उत्कर्ष सागर जी महाराज का चातुर्मास होगा बुरहानपुर की धरा पर

 

बुरहानपुर नि.प्र- श्री सकल दिगम्बर जैन समाज बुरहानपुर में चातुर्मास 2024 का पावन वर्षा योग आज दिंनाक 21 जुलाई 2024 रविवार को दोपहर 1 बजे से श्रीशान्तिनाथ जैन वाड़ी तिलक हॉल के पास होगा l आज के इस कार्यक्रम के संचालन कर्ता भोपाल से पधारे डॉ नरेन्द्र जैन होंगे l कार्यक्रम अवसर पर मंगलाचरण , दीपप्रज्वलन ,मुनिश्री पाद प्रक्षालन ,शास्त्र की भेंट ,आरती जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे l

आचार्य 108 श्री उदार सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 श्री उत्कर्ष सागर जी महाराज द्वारा बुरहानपुर की धरा पर चातुर्मास वर्षा योग की स्वीकृति देकर इस धरा को व् जैन समाज को धन्य किया है l इस अवसर पर कलशो की विधिवत पूजन  तथा अभिमंत्रित करने के लिए आकोला से श्री शांतिनाथ जैन पंडित जी के द्वारा किया जायेगा l

श्री सकल दिगम्बर जैन समाज बुरहानपुर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर राजपुरा के ट्रस्टी नरेन्द्र लुहाडिया , किरण हुमड व् श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट इन्दिरा कॉलोनी के अध्यक्ष रमेशचंद सेठी एवं श्री सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा संचालित मुनि सेवा समिति के संयोजक पवन कुमार ठोल्या ,कोषाध्यक्ष शरद लुहाडिया ,एवं चातुर्मास सेवा समिति के समस्त सम्मानीय पदाधिकारी व् सदस्य व् सम्पूर्ण जैन समाज से विनम्र निवेदन किया है की इस आयोजन के अवसर पर एवं चातुर्मास वर्षा योग के अवसर पर पधारकर पुन्य लाभ अर्जित कर इस चातुर्मास वर्षा योग को सफल बनावे l उक्त जानकारी मुनि सेवा समिति कोषाध्यक्ष शरद जैन ने दी l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles