बुरहानपुर.जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के आए परिणाम में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के प्रभार वाली 15 में से 10 सीटों पर महायुति के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। उल्लेखनीय हैं की चिखली,सिंधखेड़राजा,मेहकर,खामगांव,मलकापुर,बुलढाना, जलगांव जामोद,रिसोड,कारंजा, वाशिम,अकोट, बालापुर,अकोला पश्चिम, अकोला पूर्व,मूर्तिजापुर विधानसभा सीटो का प्रभार मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग व सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के पास था। इनमे से 10 सीटों पर महायुति गठबंधन के प्रत्याशीयो की जीत हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को पुनः मिली जीत के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने जनता, कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि आभार माना है।
डबल इंजन सरकार
महायुति गठबंधन की जीत पर सांसद पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में आये नतीजो ने यह साबित कर दिया कि जनता का भरोसा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में अटूट है। महाराष्ट्र का विकास निरंतर चलता रहे इसलिए जनता ने महायुति के गठबंधन वाली सरकार को पुनः अवसर दिया है। मप्र के कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग,सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, विधान परिषद सदस्य श्री बसंत खंडेलवाल ने महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में महायुति प्रत्याशियों के समर्थन में रैली, सभाएं और प्रचार किया था। कुछ दिन पूर्व ही सांसद ने कहा था कि महायुति के प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे है। विरोधियों ने प्रचार में जो झूठ फैलाया, जनता उसका जवाब देंगी। मप्र की तरह ही माझी लाड़ली बहन योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार को महिला मतदाताओं का भी खूब समर्थन मिला। कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर घर-घर जाकर योजनाएं गिनाई, लेकिन विपक्ष ने झूठा फैलाया था। मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो गई जनता ने विपक्ष को जवाब दे दिया।