बुरहानपुर।- संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर में नवनिर्मित केन्टीन भवन का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारंभ अवसर पर प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सूर्यप्रकाश शर्मा, जिला न्यायाधीश श्री इन्दु कान्त तिवारी अन्य न्यायाधीशगण, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, अधिकारीगण-कर्मचारीगण, मीडिया साथीगण उपस्थित रहे।
केन्टीन भवन का क्षेत्रफल 42 वर्ग मीटर है तथा इसका निर्माण कलेक्टर बुरहानपुर को नल जल योजना में प्राप्त प्रधानमंत्री आवार्ड की राशि में से 12.30 लाख रूपये तथा ब्रिस्क मद से लगभग 6 लाख रूपये से किया गया है।
केन्टीन के प्रारंभ होने से संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों, कलेक्टर कार्यालय में आने वाले आवेदकों तथा पक्षकारों-अधिवक्तागणों को अच्छी गुणवत्ता का जलपान एवं भोजन उपलब्ध हो सकेंगा। केन्टीन भवन के पृष्ठ भाग में दरवाजा लगाकार इसे कुटुम्ब न्यायालय, लोक सेवा केन्द्र, पंजीयन कार्यालय, यातायात पुलिस थाना, अजाक थाना, महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर, खनिज भवन एवं वाणिज्यक कर आदि कार्यालयों को केन्टीन में आने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
BREAKING NEWS
कलेक्टर कार्यालय परिसर में केन्टीन का हुआ शुभारंभ
RELATED ARTICLES