मुख्य बिंदु:
- जल आवर्धन योजना की समीक्षा के लिए कलेक्टर की बैठक
- पाइपलाइन, नल कनेक्शन और टंकी में पानी संग्रहण पर चर्चा
- पीएम स्वनिधि और संबल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
बुरहानपुर, 30 अक्टूबर 2024: जिले में जल आवर्धन योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से आज कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें नगर निगम बुरहानपुर, नगर परिषद नेपानगर और शाहपुर में योजना के तहत निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया।
कलेक्टर ने पाइपलाइन बिछाने, नल कनेक्शन स्थापित करने, पानी की टंकियों में संग्रहण और पेयजल वितरण की स्थिति पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को आपसी समन्वयता के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना और संबल योजना के मामलों पर भी चर्चा हुई, जहां बैंक के साथ मिलकर प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने पर जोर दिया गया।
इसके अलावा, नेपानगर के प्रसिद्ध सीता नहानी पर्यटन स्थल के तहत किए जा रहे विकास कार्यों पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में नगर परिषद नेपानगर की अध्यक्ष श्रीमती भारती पाटील, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, शाहपुर सीएमओ श्री जे.पी. गुहा और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।