बुरहानपुर
*थाना लालबाग को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार सामग्री तस्करो को किया गया अवैध हथियार सामग्री के साथ गिरफ्तार*
*02 अवैध देशी पिस्टल, हथियार के कलपुर्जे जिसमे 899 बैरल व 451 शटर नली 13,50,000/-, आटो रिक्शा (पैसेजर) कीमली- 1,00,000/-, मोटर सायकल कीमती90,000/-, *कीमती कुल मशुरुका 15,90,000/*
• पुलिस महानिदेशक म.प्र., पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण), उपपुलिस महानिरीक्षक खरगोन रेंज के अवैध हथियार पर सख्ती से नियंत्रण के निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के निर्देशन में व नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में थाना लालबाग पुलिस को अवैध हथियार सामग्री करने वाले आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
• दिनांक 14.01.2025 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सूरत से एक सिकलीगर राज हंस ट्रेवल्स में देशी पिस्टल निर्माण करने वाली बैरल एवं शटर नली एवं अवैध देशी पिस्टल निर्माण के लिये मंगायी गई है। जिसमे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर उनके निर्देशानुसार थाना लालबाग के बल के साथ मुखबीर के बताये अनुसार उक्त राज हंस ट्रैवत्स बस पर नजर रखी गई बस के बावला ढाबे के पीछे रुकने के बाद संदिग्ध सिकलीगर व उसके साथी की इंतजार किया गया जो काफी देर बाद एक बिना नंबर की मोटर सायकल व एक आटो चालक आकर खड़े हुये और बस में से हम्माल द्वारा डिक्की खोलकर 08 पार्सल आटो में रखे गये और उक्त आटो व बिना नंबर की मोटर सायकल खकनार तरफ रवाना हुये जहाँ पूर्व से तैनात बल व हमराह बल के सहयोग से उक्त मोटर सायकल व आटो को रोककर चेक किया गया। जिसमें आरोपी हरपाल के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल एवं आटो में रखे अवैध पिस्टल के कलपुर्जे जिसमें 899 बैस्ल व 451 शटर नली मिलने से जप्त किये गये हैं। बाद आरोपियो के विरुद्ध थाना लालबाग में अपराथ क्रमांक 07/25 धारा 25(1-8)(a),25(1-ΑΛ), 25(1)(a) आयुध अधिनियम का पंजीबध्द किया गया।
*पकडे गये आरोपीगणो का नाम* :-
01.*हरपाल सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 32 साल निवासी प्रताप नगर नंदुरबाद हाल ग्राम पाचौरी खकनार जिला बुरहानपुर*
02.*वारिस अली उर्फ आरिफ पिता सैय्यद वाहिद उम्र 30 साल निवासी रईपुरा निंबोला जिला बुरहानपुर*
03.*सैय्यद आरिफ पिता सैय्यद रहीम उम्र 34 साल निवासी आदिलपुरा उतावली गणपतिनाका जिला बुरहानपुर*
*आरोपी हरपाल सिंह पिता ओंकार सिंह निवासी पाचौरी खकनार जिला बुरहापुर के विरुध्द पूर्व में 02 आर्म्स एक्ट के एवं 02 चौरी के अपराध महाराष्ट्र में पंजीबद्ध है जिसमें से एक आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी को 03 वर्ष का कारावास की सजा हो चुकी है तथा एक आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी घटना दिनाक से फरार है।*
*जप्ती अवैध सामग्री बरामद वाहन* :-
01.*आटो रिक्शा (पैसेजर) कीमती 1,00,00/*
02.*मोटर सायकल कीमती – 90,000/*
03.*दो अवैध देशी पिस्तौल – 50,000/*
04.*हथियार के कलपुर्जे – 13,50,000/*
*सराहनीय भूमिका*: उक्त कार्यवाही में मुख्यत् से नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, निरी. अमित सिंह जादौन,उनि. जयपाल सिंह राठौर, उनि परसराम पटेल, प्र.आर. 459 प्रदीप मस्साके, प्र.आर. 28 मनोज पाल, प्र.आर. 493 सुशील इंगले, प्र.आर. 460 सेहित गोडाले, प्र. आर. 441 अजय बारूले, प्र.आर. 337 विक्रम चौहान, प्र.आर. 372 भरत देशमुख (थाला शिकारपुरा), आर 107 नितेश सपकाडे, आर. 234 महेश प्रजापति, आर. 106 यशवंत तिजारे, आर. 40 सुनील सूर्यवंशी, आर. 308 नीरज, आर. 56 दिपांशु की सराहनीय भूमिका रही |