बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस द्वारा आमजन में शांति व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च*शहर भर में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक कमेंट/पोस्ट करने, फॉरवर्ड/लाइक करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिले भर में पुलिस के फिक्स पिकेट्स लगाए गए। सभी थाना क्षेत्रों पुलिस की मोबाइल एवं बाइक पार्टी सतत पेट्रोलिंग करेगी।शहरवासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस-प्रशासन की पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से आज शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया |थाना शिकारपुरा से रिजवान पहलवान की दुकान शिकारपुरा चौकी, महाजनापेठ गली, पांडुमल चौराहा, कमल चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, मंडी चौक, जय स्तम्भ से SDM कार्यलय पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस प्रशासन के अधिकारी , शहर के सभी थानों के थाना प्रभारीगण, विशेष सशस्त्र बल की कंपनी तथा शहर के चारों थानों का पुलिस बल सम्मिलित रहा।