Burhanpur Newsबुरहानपुर/2 जुलाई, 2024/-संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में आज 86 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बारी-बारी से आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी, पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक डॉ. श्री हीरासिंह भंवर, जिला पेंशन अधिकारी श्री आर.के.वर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/2 जुलाई, 2024/- शासन से प्राप्त निर्देषानुसार वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति वर्ग हेतु संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉं. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना व टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
आवेदन पत्र बेवसाईट WWW.SAMAST.MPONLINE.GOVa.IN पर ऑनलाईन भरे जा रहे है। इसके लिए आवष्यक दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, अंकसूची, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट फोटो आवष्यक है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु अर्हता
प्राप्त जानकारी अनुसार संत रविदास स्वरोजगार योजना व भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8 वी उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। योजना के तहत उद्योग इकाई हेतु 1 लाख से 50 लाख तक, सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख रूपये तक ऋण उपलब्ध होगा। इसी प्रकार डॉं. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदक को साक्षर होना चाहिए। आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, तथा योजना के तहत स्वरोजगार हेतु राशि 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक ऋण प्रदाय किया जायेगा। विस्तृत जानकारी कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बुरहानपुर संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्र. 69 में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
——————————
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बुरहानपुर/2 जुलाई, 2024/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में पृथक-पृथक 7500-7500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। यह सहायता राशि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर द्वारा प्रस्तुत राहत प्रकरणों में जारी की गई है।
——————————
जिले में अब तक 165.4 मि.मी.वर्षा दर्ज
बुरहानपुर/2 जुलाई, 2024/-सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 2 जुलाई, 2024 को बुरहानपुर तहसील में 0.2 मि.मी.वर्षा, नेपानगर तहसील में 4.5 मि.मी. वर्षा तथा खकनार तहसील में 2.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून, 2024 से अब तक जिले में 165.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 132.0 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी।
——————————
ई-केवायसी हेतु कैम्प आयोजित
ई-केवायसी कार्य पूर्ण करवाने हेतु अधिकारियों को सौंपे कार्य-दायित्व
बुरहानपुर/2 जुलाई, 2024/- जिले में 1 जुलाई से ई-केवायसी हेतु ग्राम पंचायतों में कैम्प आयोजित किये जा रहे है। यह कैम्प 31 जुलाई तक प्रतिदिवस प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित रहेंगे। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने क्षेत्रवार विभिन्न अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। उन्होंने निर्देशित किया है कि, जिन ग्राम पंचायतों में ई-केवायसी कार्य शेष है, वहां हितग्राहियों से संपर्क कर कार्य में प्रगति लायी जायें। अधिकारी आवंटित क्षेत्र में भ्रमण कर लंबित ई-केवायसी को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
——————————