Burhanpur Nagar Nigam Newsबुरहानपुर। बुधवार को नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने निगम के एमआईसी हॉल में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई प्रकरणों का संतोषजनक और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। आयुक्त श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्रों में निर्माणाधीन संजीवनी क्लीनिक के कार्य में देरी पर नाराजगी जताई और कार्य जल्द पूरा करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अभियान चलाकर उनके नियंत्रण की योजना बनाई।
स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए आयुक्त ने सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई और रेलवे स्टेशन, कॉलेज, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने थ्री स्टार पैरामीटर और वाटर प्लस पैरामीटर पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाएं और फील्ड विजिट कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।