बुरहानपुर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव संजय दत्त और बुरहानपुर कांग्रेस प्रभारी ग्यारसी लाल रावत ने कांग्रेस की जय बाबू जय भीम और जय संविधान रैली की तैयारी को लेकर बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त ने कहा कि 26 जनवरी को कांग्रेस की जय बापू जय भीम और जय संविधान रैली मध्य प्रदेश के महू में समापन होगा जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़े गए और राहुल गांधी भी शामिल होंगे । कांग्रेस की यह रैली का समापन महू में इसलिए किया गया है क्योंकि महू बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली है और 26 जनवरी का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि 26 जनवरी 1930 को ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह रैली देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर और उनके द्वारा लिखित संविधान को बचाने का संघर्ष है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जिसका महात्मा गांधी बाबा साहब अंबेडकर और संविधान पर आस्था नहीं है। भाजपा के सत्ता में रहते गांधी जी के विरोधियों को महिमा मंडित करने का काम किया गया है और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी जय बापू जय भीम और जय संविधान रैली निकल रही है और महू में इसका समापन होगा और इस रैली को ऐतिहासिक और सफल बनाने की हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए हम सभी को बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त के साथ जिले के प्रभारी ग्यारसी लाल रावत जिला अध्यक्ष रिंकुटाक प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काशी प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष रिंकुटाक पूर्व महासचिव अजय रघुवंशी पूर्व विधायक रविंद्र महाजन नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव पूर्व अध्यक्ष गौरी शर्मा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अकिल औलिया उप नेता उबेद शेख किशोर महाजन गब्बू सेठ हर्ष राज देवड़ा सरिता भगत मीनाक्षी महाजन नरेंद्र पटेल पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे उपसभापति फहीम हाशमी वाजिद इकबाल हर्षित ठाकुर नूर काजी मोहम्मद अबरार शाहिद बंदा प्रमोद जैन कैलाश यावतकर आशीष भगत हंसराज पाटिल विनोद मोरे मोहम्मद हफीज आसिफ खान आरिफ खान इनाम अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी नोमान खान अजय बालापुरकर शैली कीर सचिन व्यास दिनेश शर्मा इदरीश खान उबैदुल्लाह नजीर अंसारी योगिता इंग्ले समीना खान भास्कर महाजन फरीद काजी निखिल खंडेलवाल शब्बीर बेग हेमंत पाटील अभय चौधरी सुनील सोनोने दीपक जंगाले नितिन गवले हारून बेग कैलाश पाटिल संतोष साने अरुण जोशी साजिद अंसारी मोहम्मद जाकिर रियाज उल हक अंसारी वाजिद खान इमरान खान फिरोज बेग शेख अतीक असलम खान सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने दी ।