बुरहानपुर/27 अक्टूबर, 2024/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल के मार्गदर्शन में शनिवार को शासकीय यूनानी औषधालय आलमगंज द्वारा नागझीरी आंगनवाड़ी केंद्र क्र-4 में यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ.मिर्ज़ा रेहान बेग ने 102 रोगियों की चिकित्सा करते हुए आवश्यकतानुसार औषधियां वितरित की। वहीं शिविर में ‘‘वैद्य आपके द्वार‘‘ योजना अंतर्गत आयुष क्योर एप भी डाउनलोड करवाये गये तथा एप की महत्वता बताते हुए जानकारी दी गई।
कार्ययोजना अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंबाडा द्वारा आयुर्वेद फॉर वेलनेस एट स्कूल की थीम पर शासकीय हाई स्कूल अंबाडा में बालक-बालिकाओं को दिनचर्या, ऋतुचर्या, .पौष्टिक आहार के सेवन जैसे- अंकुरित अनाज, दाल, मौसमी सब्जियां, मौसमी फलों, दूध इत्यादि खाद्य पदार्थो के सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं एकाग्रता बढ़ाने के लिए ध्यान मुद्रा एवं प्रतिदिन योगाभ्यास करने की समझाईश भी दी गई
Ayush News : आयुष विभाग द्वारा जिले में आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां
Ayush News : आयुष विभाग द्वारा जिले में आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां
बुरहानपुर/27 अक्टूबर, 2024/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल के मार्गदर्शन में शनिवार को शासकीय यूनानी औषधालय आलमगंज द्वारा नागझीरी आंगनवाड़ी केंद्र क्र-4 में यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ.मिर्ज़ा रेहान बेग ने 102 रोगियों की चिकित्सा करते हुए आवश्यकतानुसार औषधियां वितरित की। वहीं शिविर में ‘‘वैद्य आपके द्वार‘‘ योजना अंतर्गत आयुष क्योर एप भी डाउनलोड करवाये गये तथा एप की महत्वता बताते हुए जानकारी दी गई।
कार्ययोजना अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंबाडा द्वारा आयुर्वेद फॉर वेलनेस एट स्कूल की थीम पर शासकीय हाई स्कूल अंबाडा में बालक-बालिकाओं को दिनचर्या, ऋतुचर्या, .पौष्टिक आहार के सेवन जैसे- अंकुरित अनाज, दाल, मौसमी सब्जियां, मौसमी फलों, दूध इत्यादि खाद्य पदार्थो के सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं एकाग्रता बढ़ाने के लिए ध्यान मुद्रा एवं प्रतिदिन योगाभ्यास करने की समझाईश भी दी गई