बुरहानपुर। जिला चिकित्सालय के मनकक्ष विभाग द्वारा लोखंडिया स्थित मोती माता मंदिर परिसर में आस्था और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं *स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार मुहिम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा कि आस्था हमें शक्ति देती है, पर स्वास्थ्य हमें सुरक्षा। जब नारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ होगी, तभी परिवार खुशहाल और समाज प्रगतिशील बनेगा। मनकक्ष टीम ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा चिंता, अनिद्रा, क्रोध, अकेलापन और नशे की लत जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म देती है।* *स्वस्थ जीवन शैली मानसिक व शारीरिक ऊर्जा का पहला स्रोत है, इसे नज़रअंदाज़ करने से तनाव और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत 4 मानसिक रोगियों की स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की गई! आमजन को *मानसिक समस्या संबंधी सहायता के के ठोस कदम *मनहित एप एवं टेली-मानस हेल्पलाइन 14416 जैसी सेवाओं की जानकारी दी गई! इस अवसर पर मनकक्ष प्रभारी डॉ. नबी अहमद फारुकी, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, मंदिर ट्रस्ट सदस्य श्रीमान ईश्वर जाधव, श्री रमेश पवार ,श्री विजय राठौर, योगेश चौहान, श्री मोती माता मंदिर सेवा समिति एवं श्रीमान बाबूजी महाराज मंदिर ट्रस्टी सदस्य गण सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।