बुरहानपुर. सृजन अभियान के तहत स्कूल ,कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल आजाद नगर एवं शासकीय पतोंडा स्कूल में चलाया गया जागरुकता अभियान चलाया गया।अभियान के तहत बच्चों से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने पर बच्चों को गिफ्ट से सम्मानित किया गया।
साइबर सुरक्षा,नशामुक्ति ,महिला संबंधी अपराध सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता हेतु आयोजित किए। जिलास्तर पर पर सभी थाना/चौकी क्षेत्र में आयोजित किए। कार्यक्रमों में नशे कें दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए *नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई । डिजिटल अरेस्ट एक धोखा है के संबंध में जानकारी दी। महिला संबंधी अपराधों के बारे में भी अभियान के तहत जानकारी से अवगत कराया गया।सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक कराया गया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ,नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन मैं आज दिनांक 13.01.2025 थाना प्रभारी लालबाग अमित सिंह जादौन एवं स्टाफ द्वारा शासकीय पतोंडा स्कूल में बच्चे बच्चियों को अभियान के तहत जागरूक किया गया |इसी क्रम में थाना गणपति नाका उ.नि शईदा शाह थाना स्टाफ,यातायात स्टाफ ,साइबर सेल टीम द्वारा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल आजाद नगर मैं छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को “सृजन अभियान के तहत साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता, महिला अपराध जागरूकता, यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता, नशा मुक्ति जागरूकता संबधित विषयों पर जागरूक किया गया नशा मुक्ति काउंसलर मनोज अग्रवाल, द्वारा बच्चों नशा मुक्ति विषय पर जानकारी दी गई एवं जिले में बनी विशेष टीम द्वारा बच्चों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी से अवगत कराया गया |