बुरहानपुर । जिला अंतर्गत कई सामाजिक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें भीम आर्मी, वंचित अघाडी,भीम सेना एवं अन्य धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संगठनों द्वारा एकत्रित होकर एकता का परिचय देते हुए अमित शाह के विरोध में अपनी-अपनी बात रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इसके चलते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अमित शाह स्वयं मरे और स्वर्ग देखें हमें तो डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा स्वर्ग से भी बेहतर जिंदगी दिलाई है और हम खुश है, अमित शाह ने इस्तीफा नहीं दिया तो भीम आर्मी आवेदन निवेदन के साथ-साथ रोड पर आकर उग्र आंदोलन करेगी। इसी के चलते हुए कार्यक्रम के दरमियान पुतला दहन करने ने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा पुतले को सुरक्षित जमा कर लिया गया। आखरी में तहसीलदार धरना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें सभी संगठनों ने अपना-अपना ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित,जिला अध्यक्ष विजय मेढेजी,वंचित बहुजन आघाडी प्रभारी विश्वनाथ मोरे, संगीता तायडे,वंचित आघाडी जिलाअध्यक्ष,विजय साल्वे, शशिकांत लहासे,सचिन गाढ़े,गौतम गवई,रमजान तडवी, सीताराम लहासे, ईश्वर तायडे,राहुल तायड शामिल हुए।