बुरहानपुर। जिलेभर की आशा, उषा कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य का किया विरोध, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की नारेबाजी की।
बुरहानपुर जिलेभर की आशा, उषा कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान कार्ड पंजीनयन कार्य करवाए जाने के विरोध में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभग एवं जिला प्रशासन द्वारा हमारे साथ आयुष्मान कार्ड पंजीयन का अतिरिक्त कार्य करवाया जा रहा है, जबकि यह कार्य हमारा नहीं है। पहले ही में गर्भवति महिलाओं की जांच, डिलीवरी के लिए परेशान रहना पड़ता है, ऐसे में आयुष्मान पंजीयन का कार्य नहीं हो रहा है। प्रशासन से मांग करते है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य से हमारी ड्यूटी हटाई जाए।
BREAKING NEWS
जिलेभर की आशा कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता, आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य की ड्यूटी का विरोध
RELATED ARTICLES