बुरहानपुर. पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर, निंबोला में दिनांक 30/08/24 की रात्रि में एक साथ “नाइट कांबिंग ऑपरेशन” चलाया गया। कांबिंग ऑपरेशन रात 09 बजे से शुरू होकर सुबह 03.00 बजे तक चला।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन हेतु हर थाने में 03-03 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली, गुंडे-बदमाशों की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान कोतवाली ने 01, लालबाग ने 02, गणपति नाका 02, नेपानगर ने 01, शाहपुर ने 02 इस तरह कुल 08 स्थाई वारंट तथा गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 05, शिकारपुरा ने 04 , लालबाग ने 05 , गणपतिनाका ने 01, नेपानगर ने 01 , शाहपुर ने 03 इस तरह कुल 19 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। चैकिंग की कार्यवाही के दौरान 48 निगरानी बदमाशो एवं 80 गुण्डों की चैकिंग की गई। पुलिस टीमों द्वारा थानाक्षेत्र के गुंडे, बदमाशों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।
दरवाजा खोलते ही सामने पुलिस देख घबराए बदमाश, 8 स्थाई, 19 गिरफ्तारी वारंट तामिल
दरवाजा खोलते ही सामने पुलिस देख घबराए बदमाश, 8 स्थाई, 19 गिरफ्तारी वारंट तामिल
बुरहानपुर. पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर, निंबोला में दिनांक 30/08/24 की रात्रि में एक साथ “नाइट कांबिंग ऑपरेशन” चलाया गया। कांबिंग ऑपरेशन रात 09 बजे से शुरू होकर सुबह 03.00 बजे तक चला।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन हेतु हर थाने में 03-03 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली, गुंडे-बदमाशों की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान कोतवाली ने 01, लालबाग ने 02, गणपति नाका 02, नेपानगर ने 01, शाहपुर ने 02 इस तरह कुल 08 स्थाई वारंट तथा गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 05, शिकारपुरा ने 04 , लालबाग ने 05 , गणपतिनाका ने 01, नेपानगर ने 01 , शाहपुर ने 03 इस तरह कुल 19 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। चैकिंग की कार्यवाही के दौरान 48 निगरानी बदमाशो एवं 80 गुण्डों की चैकिंग की गई। पुलिस टीमों द्वारा थानाक्षेत्र के गुंडे, बदमाशों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।