बुरहानपुर। शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिले में विकास कार्यों, नागरिकों को सुविधाओं में विस्तार सहित अन्य विषयों पर आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त जनप्रतिनिधि-अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए विचार-विमर्श कर अनेक निर्णय लिए। बैठक में विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने अनेक सुझाव के साथ ही बैठक में लिए गए निर्णयों को समय-सीमा में मूर्तरूप देने के निर्देश दिए।
बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, पूर्व महापौर अतुल पटेल, चिंतामन महाजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंग कनेश एवं जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि सरकार आमजन को सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से अंत्योदय के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विकास कार्यांे को पूरा करने की टाईमलाईन निर्धारित कर इन्हें समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कार्यों को इंगित करते हुए कार्ययोजना और समय-सीमा तैयार करें। जिससे कार्यों की समीक्षा आसानी से त्वरित की जा सके।
*बुरहानपुर की महत्वकांक्षी जलावर्धन योजना की हुई समीक्षा*
बैठक में बुरहानपुर की महत्वकांक्षी जल आवर्धन योजना की समीक्षा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक में की गई। जिसमें कार्य पूर्ण करने हेतु चर्चा की गई और जवाबदारी और समय-सीमा निर्धारित की गई। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित इस योजना के प्रगति पर चर्चा कर इसे निश्चित समयावधि में पूर्ण करने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों का आग्रह था। निश्चित ही बुरहानपुर वासियों को इस योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हमारी प्रतिबद्धता है। कुछ व्यवहारिक कठिनाईया है उन्हें दूर करने हेतु प्रशासन से संवाद कर जल्द समाधान हेतु हम प्रयासरत हैं। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से शुद्ध पेयजल की जलावर्धन योजना में ठेकेदार कंपनी की लापरवाही और लेट-लतीफी के चलते जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत 1 वर्ष से हम लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे है, ताकि योजना को शीघ्रता-शीघ्र मूर्तरूप दिया जा सके। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि कंसलटेंट/एजेंसी व अधिकारियों को 30 जनवरी 2025 तक अधिक से अधिक क्षेत्रों में जल प्रदाय शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में शाहपुर की जलप्रदाय योजना को लेकर भी समीक्षा करते हुए श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अतिशीघ्र ही शाहपुरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलने प्रारंभ हो जाएगा।
*श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विधानसभा और मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई थी मांग*
ज्ञात हो कि श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर की जलावर्धन योजना को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर जलावर्धन योजना को पूर्ण करने के लिए विशेष हस्ताक्षेप और मार्गदर्शन के लिए अनुरोध किया था, ताकि बुरहानपुर की जनता को लंबे समय से हो रही परेशानियों से जल्द से जल्द निजात मिल सके। श्रीमती चिटनिस लगातार योजना को पूर्ण कराने हेतु प्रयत्नशील है। उन्होंने कार्य कर रही एजेंसी को अपना अमला दुगना कर कार्य को शीघ्रता-शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देश भी किया।
*5 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण*
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बैठक में बताया कि जलावर्धन योजना के कारण अनेक सड़के क्षतिग्रस्त हुई है। इसके पुनर्निर्माण हेतु मांग रखी थी, जिसके परिणाम स्वरूप शहर की सड़कों के निर्माण हेतु शासन 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी करने जा रहा है। अतिशीघ्र स्वीकृति प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराई जाएगी और सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
*जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, लालबाग रोड के डिवाईडर में 50 लाख की लागत से होगा रैलिंग का निर्माण*
समस्त जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी संपन्न हुई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर और सुचारू बनाने, मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने, पार्किंग स्थलों का चयन करने, शहर के मध्य मार्गों को वन-वे करने इत्यादि पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में श्रीमती चिटनिस ने बताया कि शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहे तक मार्ग के मध्य में स्थित डिवाईडरों पर रैलिंग निर्माण हेतु विधायक विशेष निधि से 50 लाख रूपए की स्वीकृति दिलाई जा चुकी है। अतिशीघ्र इसकी आवश्यक कार्यवाही होकर रैलिंग का निर्माण कराया जाएगा, ताकि मार्ग पर घटित हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर की जनता को सुविधाजनक यातयात व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। उसी अनुरूप शहर के ट्रैफिक मैनजेमेंट के लिए मल्टी लेवल पार्किंग, सड़कों से अतिक्रमण हटाने जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा हुई है। जल्द ही शहर के सुव्यवस्थित यातयात हेतु आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन कराएंगे।
BREAKING NEWS
विकास कार्यों, नागरिकों को सुविधाओं में विस्तार को लेकर विचार-विमर्श, अर्चना चिटनिस ने दिए निर्देश
RELATED ARTICLES