बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सतत् स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और बुनियादी सुविधाओं के निर्माण हेतु प्रयत्नशील है। जिसके परिणाम स्वरूप लालबाग में 50 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो गई है। स्वीकृति पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा 15वें वित्त आयोग योजनांतर्गत 9 करोड़ 95 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबाग के 50 बिस्तरीय भवन निर्माण का कार्य (विद्युतीकरण कार्य एवं सेनिटी फिटिंग तथा बाह्य विकास कार्य सहित) किया जाएगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि स्वास्थ्य और और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रीमती चिटनिस के प्रयासों की सराहना करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, भाजपा महामंत्री चिंतामन महाजन, बलराज नावानी, दिलीप दिवेकर, विजय कार्ले, रूद्रेश्वर एंडोले, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, रविन्द्र गावड़े, वामन मोटे, सुभाष बारी, दुर्गेेश शर्मा, जगदीश सोनवणे, मुकेश सोनी, धनराज महाजन, किशोर कामठे, गौरव शुक्ला, रितेश सरोदे, विलास खोरे, राजू शिहवरे, अशोक महाजन, डॉ.मनोज अग्रवाल, रवि गुप्ता, प्रभाकर चौधरी, हेमेेन्द्र महाजन, अनिल विस्पुते, नीरज कक्कड़, रविन्द्र काकड़े, कैलाश हर्ने, एजाज अशरफी, गोलू ठाकुर, दत्ता सूर्यवंशी, संतोष सवकारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उक्त सौगात पर धन्यवाद ज्ञापित किया।