Saturday, January 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशचिंचाला और सिंधीबस्ती श्मशानों को सुव्यवस्थित, सुनियोजित, स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु...

चिंचाला और सिंधीबस्ती श्मशानों को सुव्यवस्थित, सुनियोजित, स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु अर्चना चिटनिस ने विशेष निधि से स्वीकृत किए 50-50 लाख

 

बुरहानपुर।

विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर में उपनगर नगर लालबाग स्थित चिंचाला श्मशान एवं सिंधीबस्ती स्थित श्मशान घाट के सुव्यवस्थित, सुनियोजित, स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु दोनों श्मशानों का निरीक्षण कर विधायक विशेष निधि से 50-50 लाख रूपए स्वीकृत करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और राशि प्रदान की जाएगी। किन्तु स्थानीय समाज और संबंधित नागरिक इन स्थानों के रख-रखाव और समुचित प्रबंधन हेतु समितियां गठित करे। जिससे शासन की धनराशि लगने के बाद दीर्घकाल तक यह विश्राम स्थल चिरायु हो सके। श्रीमती चिटनिस ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों से चर्चा की और सुझाव लेकर श्मशानों के विकास कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, पार्षगदगण संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, गौरव शुक्ला, धनरान महाजन, श्रीमती निर्मला मनोज फुलवाणी सहित जनप्रतिनिधि, पूर्व पार्षद व समाजसेवी उपस्थित रहे।

*चिंचाला को एक दर्शनीय क्षेत्र के रूप में करेंगे विकसित*

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि चिंचाला श्मशान की बाउंड्रीवाल का निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों कर इसको एक दर्शनीय स्थल का रूप दिया जा सकता है। परिसर में चारों तरफ सुंदर पेड़-पौधे और फूल लगा सकते है। उन्होंने बताया कि 2018 के बाद अधूरे पड़े शेड का निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र पूर्ण किया जाएगा। साथ ही यहां कुंडी भंडारा की ओर से विभिन्न वार्डों से नागरिकों को श्मशान तक घुमकर आना पड़ता है, जिसकी समस्या का निदान एक पुलिया और मार्ग का निर्माण कराकर किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव से नगर वन की योजना को वन विभाग से सामन्जस्य स्थापित कर शीघ्र योजना को अगले स्तर पर पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। ज्ञात रहे लगभग 2 हेक्टेयर क्षेत्र में चिंचाला के लिए वृक्षारोपण कर श्मशान क्षेत्र को हरा-भरा करने की योजना श्रीमती चिटनिस द्वारा बनाकर शासन को प्रेषित कराई जा रही है।

*50 लाख की लागत से होगा सिंधीबस्ती श्मशान का उद्धार और सौंदर्यीकरण*

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने सिंधीबस्ती स्थित श्मशान का स्थानीय नागरिकों के साथ निरीक्षण कर श्मशान के उद्धार, सुविधाओं और सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की। जिसमें प्रकाश व्यवस्था, गंदगी से मुक्ति हेतु पेवर ब्लॉक, पौधों को सुरक्षित कर बैठक व्यवस्था करने, पेयजल, नए शेड सहित समीप से बह रहे नाले की मेढ़ पर केक्टस, बांस जैसे पौधे लगाकर प्राकृतिक बाउंड्री का निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्टीटमेट बनाने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र को असामाजिक तत्वों और पशुओं से सुरक्षित करने हेतु गेट लगाकर बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु भी कहा। सीवरेज फिल्टर प्लांट के वाहनों का आवागमन राजीव वार्ड के नगर निगम कार्यालय की ओर करने हेतु पांडारोल पर छोटी पुलिया का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments