बुरहानपुर. शहर के आलमगंज में स्थित हनुमान साइजिंग में शुक्रवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। भीषण आग को काबू में करने के लिए 25 से अधिक दमकल की मदद से 12 घंटे का लंबा समय लगा आग में लाखों रूपए का कच्चा माल खाक हो गया। आग लगने के कारण आसपास के मकानों को एहतियातन खाली कराया गया।
शनिवार सुबह रहवासियों ने फैक्ट्री के गेट के सामने जमा हो कर जमकर नारेबाजी की। बडी घटना ना हो लिहाजा फैक्ट्री को शिफ्ट करने की मांग की। रहवासी प्रकाश तिवारी ने कहा की एक साल पहले भी इसी फैक्ट्री मे आग लगी थी तब से रहवासी जिला प्रशासन से इस फैक्ट्री को बंद करके इसे शिफ्ट करने की मांग करते चले आ रहे है लेकिन जिला प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिसके फैक्ट्री में फिर आग लग गई। रहवासी इलाकों में फैक्ट्री संचालित होने से इससे निकलने वाले धुंए, रसायनिक पानी से वायु प्रदूषण व जल प्रदूषण होता है जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडता है साथ ही इस तरह की आगजनि की घटना हो जाने से लोगों की जान सांसत में आ जाती है । रहवासियों ने फैक्ट्री को शिफ्ट करने की मांग की।