बुरहानपुर । पुलिस अधीक्षक महोदय देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी पुलिसिंग करने, थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त करवाने, संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुक्रम में थानों में कार्यवाहियां की जा रही है।
रविवार को ग्राउंड पुलिसिंग जानने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश द्वारा शहर के तीन थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तीनों थानों में मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, हवालात आदि का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा हवालात में बंद कैदियों की विशेष निगरानी करने , कंबलों की स्थिति ठीक रखने, हवालात की साफ-सफाई अच्छी रखने संबंधी निर्देश दिए गए। उन्होंने थाने का रिकॉर्ड एवं शिकायत रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, गुम इंसान जरायम, मर्ग जरायम आदि चेक किए। लंबित अपराधों एवं शिकायतों की समीक्षा कर विवेचकों को लंबित अपराध एवं शिकायतों की प्राथमिकता से निराकरण करने एवं थाने के सभी सीसीटीएनएस एवं अन्य रिकॉर्ड अपडेट रखने के संबंध में निर्देशित किया। समन-वारंट की तत्परता पूर्वक समयसीमा में तामिली करने, अपराधिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों करने के संबंध में निर्देश दिए। चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु हॉट स्पॉट चिन्हित कर वहां प्रभावी गश्त करने, संदिग्ध लोगों की चेकिंग करने, आमजन को कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया।