बुरहानपुर। स्वस्थ नारी ,सशक्त परिवार, यही है खुशहाल जीवन का आधार*एवं मानसिक स्वास्थ्य अपनाए,तनाव, चिंता दूर भगाएं* ग्राम बड़गांव माफी में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्रीमान सिविल सर्जन सह अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय के मनकक्ष विभाग द्वारा ग्राम बड़गांव माफी में *स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार* मुहिम अंतर्गत एक विशेष शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं एवं छात्र–छात्राओं को शारीरिक, *मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। किशोर–किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक बदलाव, तनाव, चिंता, गुस्सा, मोबाइल की लत, अवसाद, नींद संबंधी समस्याएं, यौन शोषण से बचाव, माहवारी स्वच्छता, पोषण आहार, एनीमिया और सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम टीकाकरण का महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मनहित एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवा 14416 के साथ पंपलेट–बैनरों के माध्यम से जागरूकता संदेश दिए गए। साथ ही विद्यालय में काउंसलिंग सेल की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य – *महिलाओं व किशोर–किशोरियों को संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा, नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और समय पर टीकाकरण से जोड़कर उन्हें स्वस्थ और सशक्त जीवन की ओर प्रेरित करना रहा।
इस मौके पर मनकक्ष प्रभारी डॉ. नबी अहमद फारुकी, प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, सीएचओ कु. आकांक्षी देवड़ा, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी भोयटे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजुला जगताप, आ.सहा. आरती दिनेश, तथा विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती ललिता पाटिल और श्रीमती आकाश जडतकर उपस्थित रहीं। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और छात्र–छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।
—