बुरहानपुर। दर्यापुर रोड पर स्थित प्रिया इंडस्ट्रीज तेल पैकेजिंग पर कार्रवाई करते हुए उसे बंद करने की कार्रवाई की। गुरुवार को अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने राजस्व अमले के साथ ग्राम दरियापुर पहुंचकर यह कार्रवाई की ।
एसडीएम ने बताया कि प्रिया फायर गोदाम के पास ही तेल कारखाना भी संचालित किया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। पटाखा गोदाम एवं ज तेल कारखाने की दूरी बहुत कम है, इसलिए उसे सील कर दिया गया। कागज एवं नियमों को देखने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने तेल कारखाने पर कार्रवाई करते हुए यहां पर होने वाली पैकेजिंग एवं तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भी लिए है। श