Saturday, April 19, 2025
Homeमध्यप्रदेशखेत में जुआ खेलते पकड़ाएं महाराष्ट्र ,एमपी के 12 जुआरी, वारोली गांव...

खेत में जुआ खेलते पकड़ाएं महाराष्ट्र ,एमपी के 12 जुआरी, वारोली गांव में पुलिस टीम ने दी दबिश

बुरहानपुर. थाना शाहपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम वारोली में दबिश देकर 12 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के पास से 19700 रुपए जप्त किए। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम वारोली में जुआ चल रहा है। मुखबिर कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के लिए रवाना की। टीम में उनि अजय सिंह चौहान, उनि सोहन सिंह चौहान, सउनि कुबेरसिंह जाटव, प्रआर दीपेंद्रसिंह तंवर, प्रआर मनोज मोरे, आरक्षक अक्षय पटेल, आरक्षक सोहन सेजकर को दबिश के लिए रवाना किया गया।
ग्राम वारोली में अंतुर्ली-वारोली रोड के समीप खेत में दबिश दी जहां पर जुआ खेलते हुए लक्ष्मण पिता महिमत छोहन निवासी ढाबा पिपरी, जितेंद्र पिता वसंत धुंदले निवासी पिपरी भोजना,अमोल पिता मोहन घाटे निवासी रावेर, अजय पिता राजू धुंदले निवासी पिपरी भोजना, संतोष पिता रमेश वाघ निवासी इच्छापुर, तनवीर पिता गफ्फार शेख निवासी इच्छापुर, दादराव पिता साहेबराव कोली निवासी वारोली, शांताराम पिता कांतिलाल सिरतूरे निवासी अंतुर्ली ओर रोशन पिता इसाक शेख निवासी इच्छापुर,ईश्वर पिता बाबुराव भोई निवासी वारोली को पकड़ा एवं फड से 19700 रुपए जब्त किए गए।

खबर में लगाया गया फोटो डमी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments