पंधाना विधायक छाया मोरे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर और खंडवा महापौर अमृता यादव रही मौजूद
खंडवा/बुरहानपुर। विजयदशमी के दिन ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट जाने से उस गंभीर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल थे। घटना के बाद सोमवार को बुरहानपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस पंधाना विधानसभा के ग्राम पाडल्या फाटा पहुंची जहां उन्होंने परिजनों के साथ मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्रीमती चिटनिस ने सरकार आप सभी के साथ हैं और पीड़ित परिवारों की शासन से हर संभव मदद के लिए किया आश्वस्त किया। मृत लोगों के परिजनों की पीड़ा सुनकर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस रो पड़ीं।
इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, खंडवा भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, छैगांवमाखन जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्रसिंह सांवनेर, पंकज पुरनी, अमर यादव, भिकनगांव नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय महाजन, गुलाबसिंह वास्कले, उमेश मिश्रा, प्रियांशु चौरे, लल्ली बना, चंद्रपालसिंह तोमर, आनन्दसिंह चौहान, कृष्णपालसिंह राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है जब जानकारी लगी तो मन बहुत दुखी हुआ और फिर आपसे मिलने आई। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि माताजी की विसर्जन यात्रा के दौरान हुए हृदयविदारक हादसे में 11 लोगों की दुःखद मृत्यु हो गई। आज मृतकों और घायलों के परिवारजनों से मुलाकात कर उनके दुःख में सहभागी बनी। इस अत्यंत पीड़ादायक क्षण में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को संबल दें। पूरा क्षेत्र इस अपूरणीय क्षति से व्यथित है। हम सभी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं।
अनजनगांव जाकर की शोक संवेदना व्यक्त
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा के ग्राम अंजनगांव में विगत दिनों माताजी के विसर्जन के दौरान घटी दुखद घटना में मृतक रामदेव चौहान जी के निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की व शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। श्रीमती चिटनिस ने कहा इस कठिन समय में हम सभी मृतक परिवार के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।