अपराध

थाना निंबोला पुलिस ने लूट करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

लूट करने वाली गैंग के चार सदस्यों को निंबोला पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र से गन्ना कटाई मजदूरों को लेने आए किसानों के साथ की थी लूट।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लूट के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए दिए थे आवश्यक दिशा निर्देश।

दिनांक 12.11.2025 को फरियादी शशिकांत पिता रविन्द्र पाटील उम्र 40 साल निवासी खडकी घाट जिला बीड महाराष्ट्र ने लिखित रिपोर्ट किया था कि मै और मेरे मित्र शिवशंकर विठ्ठल जंगले और सत्यम पोपट वाघमारे तीनो दिनांक 25/10/2025 को गन्ना कटाई करने वाले मजदूरों को लेने के लिए खातला फाटा, बुरहानपुर आए थे जब हम चाय पीने के लिए एक होटल पर रुके थे, हम आपस में बातें कर रहे थे, तभी हमारे बगल के होटल में बैठा एक अनजान आदमी हमारे पास आया और पूछा आप यहां क्यों आए हैं, मैंने उससे उसका नाम पूछा और उसने मुझे अपना नाम देवेंद्र सिंह भास्कर, ग्राम उतांबी, तहसील. नेपानगर, बताया। हमारी बातचीत हुई। फिर मैंने उसे बताया कि हम यहां गन्ना कटाई के लिए लेबर देखने आए हैं। तब देवेंद्र सिंह भास्कर ने हमें बताया कि मेरे पास 15 जोड़ी गन्ना कटाई करने वाले मजदूर हैं। जब मैंने उससे उन 15 जोड़ी गन्ना कटाई करने वाले मजदूर को दिखाने के लिए कहा, तो उसने हमसे कहा, मैं आपको जोड़े दिखा दूंगा 15 जोड़ी के लिए 30,000/- कमीशन लूंगा, फिर मैंने उससे कहा, पहले मुझे लोग दिखाओ, मैं तुम्हें कमीशन दूंगा, फिर वह और उसके साथी हमें जोड़ी दिखाने के बहाने होटल से लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूर खातला फाटे के पास जंगल में ले गए। वहाँ पहुँचकर उन्होंने अपनी गाड़िया रोकीं और हमसे कहा, अब तुम हमारे चंगुल में हो मारपीट कर हमारे पास का सामान छीनने लगे।

जिसमें शशिकांत रवींद्र पाटिल से एक चांदी का कंगन वजन 40 ग्राम किंमत लगभग
12,000/- रुपये, नकद 6,000/- रुपये और वीवो कंपनी का मोबाइल किंमत लगभग 10,000/- और फोनपे नंबर 9503230456 से, कुल रुपए 95000/- कुल मिलाकर 1,23000/- रुपये, शिवशंकर पिता विठ्ठल जंगले की दो ग्राम सोने की धातु की बाली, लगभग किंमत 16,000/-, गले में दो तोले चांदी की चेन, किमत लगभग 4,000/-, नकद राशि 4,000/- और वीवो कंपनी का मोबाइल किंमत लगभग 15,000/- और फोनपे नंबर 8080919517 से कुल 91,000/- रुपये कुल मिला के 130000/- रुपए और सत्यम पोपट वाघमारे का वीवो कंपनी का मोबाइल लगभग किंमत 15,000/- मूल्य का कुल-
2,68,000/ रुपये का माल हमारे साथ मारपीट कर लूट लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निंबोला पर अपराध क्रमांक 380/25 धारा 309(6),318 (4) बीएनएस का देवेन्द्र भास्कर व अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही

उपरोक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार ने मामले के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।निर्देशों के पालन में अनुविभागिय अधिकारी पुलिस नेपागनर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निंबोला राहुल कामले के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना दिनांक से ही लगातार आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज, स्थानीय लोगो से पूछताछ तथा साइबर सेल की मदद से टेक्निकल इनपुट एकत्रित कर एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर खातला फाटे से 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ करते हुए आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र से आये शशिकांत पिता रविन्द्र पाटील एवं उसके साथियों से लूट करने की घटना का जुर्म करना स्वीकार किया गया। गैंग के अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पकडे गये आरोपियों का नाम

(1).राजेश उर्फ राजु पिता नानसिंग खरतें जाति बारेला उम्र 32 साल निवासी उतांबी

(2).देवेन्द्र उर्फ देवसिंग पिता मान्या बडोले जाति बारेला उम्र 30 साल निवासी उतांबी

(3).सोनु पिता तुकाराम बडोले जाति बारेला उम्र 26 साल निवासी गुलरपानी बोरगांव जिला खंडवा

(4).दिपक पिता सादु बडोले जाति बारेला उम्र 30 साल निवासी गुलरपानी बोरगांव जिला खंडवा

जप्ती

आरोपियों के कब्जे से नगदी 61500/– रूपये 02 मोबाईल किमती 25,000/– रूपये कुल मनुका 86,500/– रूपये की जप्ती की गई। प्रकरण में अन्य आरोपियों और शेष माल मनुका की तलाश की जा रही है।

सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी निंबोला उप निरीक्षक श्री राहुल कामले सउनि श्री गुलाब कछावा, प्रआर 382 अर्जुन, प्रआर 379 प्रमोद, प्रआर 18 गगन, प्रआर 362 दिप्रेन्द्र, चालक आर 233 पवन की सराहनीय भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button