बुरहानपुर। खकनार पुलिस व्दारा आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे .3000 के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना कोतवाली जिला बालाघाट में अवैध हथियारो के साथ डकैती की तैयारी एवं आर्म्स एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध है
आरोपी थाना कोतवाली जिला बालाघाट के अपराध में फरार चल रहा है।आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जिला बुरहानपुर में भी 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध हैआरोपी व्दारा थाना खकनार के प्रकरण में आरोपी रुपेन्दर पिता सतपाल सिंह निवासी मण्डी डवाली हरियाणा को 07 हस्तनिर्मित पिस्टल दी।
थाना खकनार जिला बुरहानपुर के अपराध 686/2024 धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट में आरोपी कृष्णा पिता तेहरसिंह सिकलीकर निवासी पाचौरी का घटना दिनांक 26/11/2024 से फरार चल रहा था। आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर व्दारा 3000/- का ईनाम घोषित किया गया था।*
पुलिस अधीक्षक महोद देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 28/02/2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की आरोपी कृष्णा सिकलीकर खकनार साई मंदिर के पास रोड़ खडा है सूचना पर उनि शिवपाल सरयाम, प्रधान आरक्षक शादाब खकनार साई मंदिर रोड के पास पहुंचे जहा आरोपी कृष्णा सिकलीकर खड़ा दिखा जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे हमराह फोर्स के व्दारा पकडा व अपराध क्र 686/2024 धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट के संबंध मे पुछताछ करते उक्त प्रकरण के आरोपी रूपेन्दरसिंह निवासी मण्डी डवाली हरियाणा को 07 हस्त निर्मित पिस्टल देना बताया। आरोपी से अपराध में पुछताछ की जा रही है।
अपराध क्र 686/2024 धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट में दिनांक 26/11/2024 को रूपेन्दरसिंह पिता सतपालसिंह निवासी मण्डी डवाली हरियाणा को गिरफ्तार किया गया था। जिसके कब्जे से 7 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल जप्त की गई थी जिसके व्दारा उक्त पिस्टल आरोपी कृष्णा पिता तेहरसिंह निवासी पाचोरी व्दारा देना बताया था।आरोपी कृष्णा पिता तेहरसिंह सिकलीकर निवासी पाचौरी निकला।
महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर 06 शादाब अली, प्रआर 193 मेलसिंह सोलंकी, आर 347 मंगल पालवी, आर 377 शुभम, आर 132 जितेन्द्र, आर 33 विजेन्द्र आर 311 सुनिल धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।