अवैध हथियार निर्माण एवं तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही,02 हस्त निर्मित देशी पिस्टल जप्त

- अवैध हथियार निर्माण एवं तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।
- आरोपी सुखवीर व सियाराम के कब्जे से 02 हस्त निर्मित देशी पिस्टल जप्त की गई।
- दिनांक 22/11/2025 को थाना लालबाग में हत्या के प्रयास प्रकरण के मामले में अवैध पिस्टल व कारतुस दोनो आरोपियो ने दिये थे।
- थाना खकनार व थाना लालबाग की सयुंक्त कार्यवाही व्दारा हत्या के प्रयास के आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
बुरहानपुर। थाना लालबाग बुरहानपुर क्षेत्र में फरियादी सचिन पिता कैलाश माने निवासी चिंचाला लालबाग को तीन आरोपियो व्दारा देशी पिस्टल से जान से मारने की नियत से गोली चलाई जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 322/2025 धारा 109(1),115(2), 3(5) बीएनएस, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था । उक्त प्रकरण में आरोपियो को अवैध देशी पिस्टल एवं कारतुस सप्लाय करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की थाना खकनार क्षेत्र के सिकलीगर व्दारा आरोपियो को अवैध पिस्टल व कारतुस सप्लाय किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं सीएसपी श्री गौरव पाटील, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । दिनांक 23/11/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्कर के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति खकनार गोचरण रोड तरफ अवैध पिस्टल लेकर आने वाले है सूचना पर टीम बनाकर खकनार गोचरण रोड रवाना किया गया । खकनार गोचरण रोड तरफ दो व्यक्ति रोड किनारे बैठे मिले जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा । नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुखवीर उर्फ सुक्खी पिता अकालसिंह सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ग्राम पांगरी, सियाराम पिता संतोष राठौर जाति बंजारा उम्र 38 साल निवासी ग्राम पांगरी का होना बताया । आरोपी के कब्जे से 02 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कुल किमती 40000/- की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 534//2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपियो से पुछताछ करते उन्होने बताया कि मुज्जु उर्फ माया व चेतन पिता विरेन्द्र निवासी बुरहानपुर को दो देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस दिये थे । आरोपियो से थाना खकनार क्षेत्र में अवैध हथियार विक्रय एवं अवैध हथियार निर्माण के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
सुखवीर उर्फ सुक्खी पिता अकालसिंह सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ग्राम पांगरी
सियाराम पिता संतोष राठौर जाति बंजारा उम्र 38 साल निवासी ग्राम पांगरी
जप्त समाग्री
02 अवैध देशी पिस्टिल किमती 40000/
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अमित जादौन, निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि महेन्द्र उईके, प्रआर अमित अवस्थी, सतीश सुर्यवंशी, सुनिल धुर्वे, मंगल पालवी, विजेन्द्र देवल्य, खुमसिंह, कैलाश, अनिल डावर, गोविन्दा, सायबर सेल से दुर्गेश पटेल, ललित चौहान, सत्यपाल बोपचे की सराहनीय भूमिका रही ।



