लायंस क्लब ट्रस्ट द्वारा भोजन सेवा केन्द्र शुभारंभ

बुरहानपुर। लायंस क्लब ट्रस्ट, बुरहानपुर द्वारा शहर के पुष्पक बस स्टेंड पर यात्रियों व जनमानस कीे सुविधा हेतु भोजन सेवा केन्द्र का शुभारंभ श्री प्रकाश मेहता द्वारा रिबिन काटकर किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब ट्रस्ट के अध्यक्ष ला. डाॅ. आई.एल. मूंदडा ने बताया कि इस भोजन सेवा केन्द्र के प्रारंभ होने से यात्रियों एवं जनमानस कों मात्र 20 रूपये में खिचडी और कढी की थाली मिल सकेगी और यह भोजन सेवा केन्द्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चालु रहेगा जिसका लाभ उठाया जा सकेगा।
इस शुभारंभ अवसर पर बुरहानपुर के पूर्व विधायक एवं लायंस क्लब ट्रस्ट संरक्षक ठा. सुरेन्द्रसिंहजी, उपाध्यक्ष ला. श्रीमती तारिकासिंह ठाकुर, ला. सच्चानंद दुम्बवानी, सचिव ला. मनीष पटेल, सदस्य ला. डाॅ. एस.एम. तारिक सहित लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन मुकेश देवडा, सचिव ला. ऐजाज गफ्फार खान, कोषाध्यक्ष ला. पुष्पा मूंदडा, ला. डाॅ. राजेन्द्र चापोरकर, ला. आजम राही, ला. सुशील माहेष्वरी, ला. मोहनलाल सोनी, श्री आलोक मिश्रा सहित अन्य साथी उपस्थित रहे। इस भोजन सेवा केन्द्र का संचालन ला. मिलिंद चैधरी द्वारा किया जायेगा।



