बुरहानपुर निजी अस्पताल में गर्भाशय ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजन भूख हड़ताल पर

हकिमी अस्पताल की सोनोग्राॅफी सेन्टर,पैथोलॉजी लैब,मेडीकल के लायसेंस और डाॅ• रेहाना बोहरा की डिग्री की जांच की जाये और हकिमी हॉस्पीटल द्वारा किये गए अतिक्रमण को तोड़कर ऑपरेशन थियेटर मे उपस्थित अकुशल डाॅक्टरो पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये ।
हकीमी अस्पताल मे यह हृदय विदारक पहली घटना नही है इससे पूर्व में भी ऑपरेशन के दौरान कई लोगो की जान इस अस्पताल मे जा चुकी है ऐसे ही आलमगंज बुरहानपुर निवासी एक पिड़ीत परिवार के स्व नरेन्द्र तालमपुरे की पैर की हड्डी टूटने पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही चलते 09/10/2021 मे स्व नरेन्द्र तालमपुरे की असमय ही मौत हो गई थी पुलिस प्रशासन द्वारा मामले मे कोई कार्रवाई ना होने पर परिजन भी न्याय की गुहार कर रहे है भूख हड़ताल मे स्व नरेन्द्र तालमपुरे के भाई महेन्द्र तालमपुरे प्रथम दिन बैठै 01/12/2025 सोमवार सुबह 09 बजे से गीता होटल के पास रविन्द्रनाथ टैगोर जी प्रितामा के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को मप्र कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोषसिंह, दीखीत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संघठन सहमंत्री दिनेश सुगन्धी,भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्त्तू मेढे,अजा मोर्च के जिला महामंत्री शिवकुमार पासी,भीम सेना जिला प्रमुख सचिन कुमार गाढे ,भाजपा युवा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा ने भी भूख हड़ताल का समर्थन किया स्व•वैष्णवी चौहान के परिजन क्रमशः तब तक बैठै रहेंगे जब तक डाॅक्टर रेहाना बोहरा,मुफ्फद्ल बोहरा,आनंद दीक्षित,अनुपमाआनंद दीक्षित और ऑपरेशन थियेटर मे उपस्थित अकुशल डाॅक्टरो पर कानूनी सख्त कार्रवाई शीघ्र अति शीघ्र की जाये यह मांग लेकर भूख हड़ताल की जाये।



