भुसावल मंडल में रेलवे विद्युतीकरण के ऐतिहासिक 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 26 फरवरी 2025 को एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इति पाण्डेय द्वारा वॉकथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह वॉकथॉन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर उत्तर दिशा रेलवे स्टेशन, भुसावल तक आयोजित की गई। इस दौरान रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों भाग लिया।
इस आयोजन में अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री सुनील कुमार सुमन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) श्री एम. के. मीना सहित सभी वरिष्ठ शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।