बुरहानपुर के खकनार ब्लॉक में खेतों में लगी तरबूज की फसल पर वायरस का अटैक होने के कारण हजारों हेक्टेयर में लगी तरबूज की फसल खराब हो गई। तरबूज उत्पादक किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होने के बाद बुधवार दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचें किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई। किसानों ने कहा कि हर साल खेतों में तरबूज की फसल लगते हैं, लेकिन इस साल वायरस का अटैक होने के कारण हमारे फैसले बर्बाद हो गई है। किसानों द्वारा बीच एवं दवाई का छिड़काव करने के बाद भी वायरस का अटैक खत्म नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि तरबूज फसल को हुए नुकसान का सर्वे कराकर हमें मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
BREAKING NEWS