Thursday, May 22, 2025
Homeबुरहानपुरपहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि , बुरहानपुर में कांग्रेसजनों ने...

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि , बुरहानपुर में कांग्रेसजनों ने जलाए केंडल

बुरहानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लगभग 28 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने हेतु आज बुरहानपुर के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर कांग्रेसजनों द्वारा केंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष श्री रिंकु टाक जी ने कहा कि “अब वक्त भाषणबाज़ी का नहीं, ठोस कार्यवाही का है। भारत सरकार को चाहिए कि वो आतंकी घटनाओं पर कठोर कदम उठाए और देश की जनता को सुरक्षा का भरोसा दे।”इस कार्यक्रम में कांग्रेस परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री हामिद काज़ी जी, श्री अजय रघुवंसी जी, श्री चंद्रप्रकाश ठाकुर जी, श्रीमती अनिता जी, श्री अमर यादव जी, श्री अकील औलिया जी, श्री इंद्रसेन देशमुख जी, श्रीमती सरिता भगत जी, श्रीमती मीनाक्षी महाजन जी, श्रीमती गौरी शर्मा जी, श्री गब्बू सेठ जी, श्री पार्षद मुज्जु मीर जी, श्री ज़ाहिर अब्बास जी, डॉ श्री इमरान खान जी, श्री बाबा भाई ट्रॉली जी, श्री आरिफ खान जी, श्री शाहिद बंदा जी, श्री नोमान खान जी, श्री हमीद डाइमंड जी, श्री आसिफ खान जी, श्री हाफ़िज़ मंसूरी जी, श्री फहीम हाशमी जी, श्री अब्दुल्ला अंसारी जी, श्री फरीद काज़ी जी, श्री शेख रुस्तम जी, श्री निखिल खडेलवाल जी, श्री आशीष भगत जी, श्री राजेश भगत जी, डॉ श्री हुमेर काज़ी जी, श्री मुसर्रफ खान जी, श्री उबेद उल्ला जी, श्री सोराब कुरेशी जी, श्री नज़ीर अंसारी जी, श्री आरिफ शेख जी, श्री असलम खान जी, श्री भावेश तोमर जी, डॉ श्री फिरोज़ बैग जी, श्री सादिक़ जी, श्री अकरम पठान जी, श्री कैलाश पाटिल जी, श्री साजिद अंसारी जी, श्री अरुण महाराज जोशी जी, श्री मुमताज बैग जी, श्री मुमताज़ अहमद जी, श्री शब्बीर बेग जी, श्री जिया अंसारी जी, श्री मुज्जबीउद्दीन बाबा जी, श्री मीर एहसान अंसारी जी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments