Wednesday, March 12, 2025
Homeबुरहानपुरशहरवासियों का सौगात, 393.02 लाख की लागत से नगर की 14 सड़कों...

शहरवासियों का सौगात, 393.02 लाख की लागत से नगर की 14 सड़कों का डामरीकरण का कार्य शुरू

बुरहानपुर।. विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने शुक्रवार को बुरहानपुर शहरी क्षेत्रांतर्गत कायाकल्प 2.0 योजनांतर्गत 393.02 लाख की लागत से 14 सड़कों का डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। मार्गों के निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर क्षेत्रवासियों ने श्रीमती अर्चना चिटनिस, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस दौरान पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, पार्षद श्रीमती स्वाती हेमेन्द्र महाजन, चेयरमेन संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, आशीष शुक्ला, पूर्व पार्षद किशोर राठौर, रूद्रेश्वर एंडोले, चिंटू राठौर, रवि काकड़े, अक्षय मोरे, गौरव शिवहरे, हेमेन्द्र महाजन, भागीरथ प्रजापति, सौरभ परिवाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

अर्चना चिटनिस ने कहा कि कायाकल्प योजनांतर्गत बुरहानपुर नगर की 14 सड़कों का 393.02 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सौगात क्षेत्र के समग्र विकास और प्रगति की नई दिशा तय करेगी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर नगर में सिलमपुरा गेट से चावड़ी होते हुए श्री राधा वल्लभ मंदिर तक, राजपुरा चौकी से पटेल एजेंसी वाले के घर तक, छोटी सब्जी मंडी से रतिलाल स्टोर वालो के घर से प्रतापपुरा चौराहा, जडि़यावाड़ी एवं दालियावाड़ी की पोल तक, ज्ञानवर्धनी भवन के बाजू से होते हुए मदीना मस्जिद तक, कन्हैया पहलवान के घर से चंपालाल सूर्यवंशी के घर से होते हुए पुराना आयुर्वेद कॉलेज तक, बाई साहब की हवेली से अग्रवाल भवन होते हुए राजघाट रोड, आदर्श विद्यापीठ से सलाई वाली मस्जिद होते हुए जोशीवाड़ा तक, प्रतापपुरा चौराहे से गणेश विद्यालय होते हुए लीलाधर प्रजापति के घर, डॉ.अम्बेडकर जी चौकी तक, भारत टॉकिज क्षेत्र, फव्वारा चौक से हकीमियां स्कूल, शाही किला शिव मंदिर तक, दत्त मंदिर से प्रदीप राजे की दुकान तक, तुलसी ज्वेलर्स से डॉ.माने जी के घर तक, शेंडे जी के घर से राजेश भगत के घर तक एवं किशोर टॉकिज क्षेत्र में मार्गों का डामरीकरण किया जा रहा है।

पिछले 7-8 वर्षों में शहर में क्रियान्वित की गई सीवरेज और जल प्रदाय योजनाओं के निर्माण में शहर की न केवल प्रमुख सड़कों बल्कि आंतरिक सड़कों की भी खुदाई करके पाईप लाईन व सीवर लाइन डाली गई। सड़कों का रिस्टोरेशन तो किया गया किन्तु सड़कों की कम चौड़ाई और बार-बार की गई खुदाई से सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है और नागरिकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा है। सड़कों के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

*तीन चरणों में 15 करोड़ से होगा 38 सड़कों का पुनर्निर्माण*

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि मध्यप्रदेश की संवेदनशील डॉ.मोहन यादव जी की सरकार ने इस कठिनाई को महसूस करके शहरी सड़कों के सुधार के लिए कायाकल्प योजना प्रारंभ की है। जिसके अंतर्गत तीन चरणों में शहर की 38 सड़कों के पुनर्निर्माण के लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत के कामों की स्वीकृति नगर निगम को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदान की गई है।

चिटनिस ने कहा कि जलप्रदाय योजना अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है। जिन सड़कों पर जलप्रदाय योजना की वितरण लाईन का कार्य पूरा हो गया है और टेस्टिंग का काम पूर्ण हो गया है वहाँ की सड़कों का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ कर दिया है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर की जलप्रदाय योजना का कार्य वर्ष 2015 में स्वीकृत होकर योजना का कार्य वर्ष 2017 से चल रहा है और अभी तक पूरा नहीं हुआ है। साथ ही आने वाली कठिनाइयों का शासन स्तर से निराकरण करने की कोई पहल भी नहीं की गई। इसी का परिणाम है कि तीन वर्ष में पूर्ण होने वाली योजना, 8 वर्ष पूर्ण होने पर भी पूरी नहीं हो सकी है और जलप्रदाय योजना के पूरा होने में हुए विलंब के कारण नागरिकों को खराब सड़कों की परेशानी उठानी पड़ी है। महापौर निर्वाचित होने के बाद श्रीमती माधुरी पटेल ने जलप्रदाय योजना की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिससे योजना के काम में गति आई है और शीघ्र ही काम पूरा हो जाएगा। योजना में पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़कों के निर्माण कार्य के टेंडर की कार्यवाही पूरी होकर निर्माण एजेंसी तय होने के साथ अब कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण का काम योजनाबद्ध तरीके से प्रारंभ कर दिया है। कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा जिससे नागरिकों को बाधारहित व सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments