Friday, April 11, 2025
Homeबुरहानपुरपुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण...

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

– पुलिस अधीक्षक ने स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

बुरहानपुर। होली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में जिलेभर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। पुलिस बल द्वारा मुख्य बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी रखी गई।

होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने संवेदनशील स्थानों औरभीड़भाड़ वाले इलाकों मैं लगे फोर्स और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी गई, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। होली और जुमे की नमाज के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ,नगर पुलिस अधीक्षक गोरव पाटिल के मार्गदर्शन में जिलेभर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। अधिकारियों द्वारा फील्ड में रहकर सभी संवेदनशील मुख्य बाजारों, धार्मिकस्थलों,सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर सतत भ्रमण कर निरीक्षण किया। और सुरक्षा व्यवस्था मैं लगे अधिकारी कर्मचारियों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देते हुए निगरानी रखी। जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, शांति बनी रही।. पुलिस अधीक्षक  देवेंद्र पाटीदार द्वारा कानून व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से त्योहार को संपन्न कराने हेतु मुस्तैदी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments