बुरहानपुर :- ग्राम चौखंडिया स्थित बोरबन तालाब की खुदाई के दौरान प्राप्त पुरातात्विक महत्व के धातु के सिक्के शुक्रवार को पुलिस सहायता केन्द्र देड़तलाई थाना खकनार से लाकर जिला कोषालय बुरहानपुर में विधिवत रूप से जमा कराये गये यह प्रक्रिया कलेक्टर हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, अधिकारियों सहित डीएटीसीसी के सदस्यों के समक्ष हुई
कलेक्टर हर्ष सिंह के समक्ष सिक्कों की गिनती कर उन्हें लोहे, की पेटी रखे जाने के उपरांत कोषालय में जमा करवाया गया कुल 260 सिक्के एक लौटे में खुदाई के दौरान प्राप्त हुए थे यह सिक्के छोटे-बड़े एवं गोल-चोकोर आकृति के है प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2019-20 में ग्राम चौखंडिया में मनरेगा अंतर्गत बोरबन तालाब की खुदाई के दौरान यह सिक्के प्राप्त हुए थे जो तत्कालीन परिस्थिति में खकनार थाने में जमा कराये गये थे