आगामी त्योहार के लिए बुरहानपुर पुलिस पूरी तरह तैयार। शहर भर में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की निगाह।*
पुलिस की टेक्निकल टीम की सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी।*
आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड/लाइक करने वाले तत्वों पर की जाएगी सख़्तकार्यवाही।*
जिले भर में लगाए गए पुलिस के फिक्स पिकेट्स। सभी थाना क्षेत्रों पुलिस की मोबाइल एवं बाइक पार्टीया कर रही सतत पेट्रोलिंग।*
◆.*पुलिस थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर के संवेदनशील इलाकों,मुख्य चौराहा से होते थाना क्षेत्रों में निकाला गया फ़्लैग-मार्च।*
◆.*इस फ़्लैग-मार्च का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था, बल्कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाना था।*
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार
के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, बुरहानपुर एडीएम श्री वीरसिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, के नेतृत्व में आज दिनांक 19.03.25 को पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर के थाना क्षेत्रों से होते हुए निकाला गया फ़्लैग-मार्च |
फ्लैग-मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर ,गाँधी चौक , कमल चौक,जयस्तभ ,मंडी चौक ,अड्डे की मस्जिद, से होते हुए थाना कोतवाली पहुंचा पुनः थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर थाना शिकारपुरा, थाना लालबाग एवं थाना गणपति नाका क्षेत्र में भ्रमण करता हुआ समाप्त किया गया।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, बुरहानपुर एडीएम श्री वीरसिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल,,थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी, थाना प्रभारी शिकारपुरा कमल सिंह पवार,गणपति थाना प्रभारी सुरेश महाले, लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादोन, यातायात, सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर एवं शहर के चारों थाने का पुलिस बल,सम्मिलित रहा |
बुरहानपुर पुलिस कि आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।