Friday, April 18, 2025
Homeबुरहानपुरजायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क संचालित मूकबधिर अंधविद्यालय के वर्ष 2024 –...

जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क संचालित मूकबधिर अंधविद्यालय के वर्ष 2024 – 25 का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

बुरहानपुर नि.प्र- जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क संचालित मूकबधिर अंध विद्यालय पिछले 30 वर्षो से सफल संचालित हो रहा है l मूकबधिर अंध विद्यालय में ऐसे दिव्यांग बच्चो को अध्यन कराकर सबल व् परिपक्व बनाया जाता है जिससे वह अपने स्वयम के पैरो पर खड़े रहकर अपने आपको काबिल बना सके l मूकबधिर अंध विद्यालय बुरहानपुर के वर्ष 2024 -25 के  परीक्षा परिणाम के अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं सचिव महेंद्र जैन के द्वारा उपस्थित सभी शाला की छात्र छात्राओ को परीक्षा परिणाम वितरित किया l ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने कहा की शाला के स्टाफ की मेहनत का ही नतीजा है की आज शाला पहली से आठवी तक सफलतम संचालित होकर इस जिले में अपने क्रियाकलापों के माध्यम से जिले का नाम गौरवान्वित कर रही है l ट्रस्ट सचिव महेंद्र जैन ने कहा की वर्ष 2024 – 25 में पहली से आठवी तक के घोषित परिणामो का यह नतीजा रहा की शाला की परीक्षा में जितने छात्र एवं छात्रा ने परीक्षा दी थी उन सभी छात्र छात्राओ ने परीक्षा पास कर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम का आगाज कर शाला का नाम रोशन किया है l आज इस अवसर पर शाला के प्राचार्य देविदास चौहान , शाला के समस्त गुरुजन चन्द्रकांत पाटिल , प्रमिला महाजन , वर्षा महाजन , पुष्पा महाजन , भाग्यश्री वाघ मारे के साथ साथ बड़ी संख्या में शाला में अध्यनरत बच्चो के पालकगण उपस्थित थे l उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने दी l

सलग्न उक्त अवसर के छायाचित्र lजायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क संचालित मूकबधिर अंधविद्यालय के वर्ष 2024 – 25 का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत l
बुरहानपुर नि.प्र- जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क संचालित मूकबधिर अंध विद्यालय पिछले 30 वर्षो से सफल संचालित हो रहा है l मूकबधिर अंध विद्यालय में ऐसे दिव्यांग बच्चो को अध्यन कराकर सबल व् परिपक्व बनाया जाता है जिससे वह अपने स्वयम के पैरो पर खड़े रहकर अपने आपको काबिल बना सके l मूकबधिर अंध विद्यालय बुरहानपुर के वर्ष 2024 -25 के परीक्षा परिणाम के अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं सचिव महेंद्र जैन के द्वारा उपस्थित सभी शाला की छात्र छात्राओ को परीक्षा परिणाम वितरित किया l ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने कहा की शाला के स्टाफ की मेहनत का ही नतीजा है की आज शाला पहली से आठवी तक सफलतम संचालित होकर इस जिले में अपने क्रियाकलापों के माध्यम से जिले का नाम गौरवान्वित कर रही है l ट्रस्ट सचिव महेंद्र जैन ने कहा की वर्ष 2024 – 25 में पहली से आठवी तक के घोषित परिणामो का यह नतीजा रहा की शाला की परीक्षा में जितने छात्र एवं छात्रा ने परीक्षा दी थी उन सभी छात्र छात्राओ ने परीक्षा पास कर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम का आगाज कर शाला का नाम रोशन किया है l आज इस अवसर पर शाला के प्राचार्य देविदास चौहान , शाला के समस्त गुरुजन चन्द्रकांत पाटिल , प्रमिला महाजन , वर्षा महाजन , पुष्पा महाजन , भाग्यश्री वाघ मारे के साथ साथ बड़ी संख्या में शाला में अध्यनरत बच्चो के पालकगण उपस्थित थे l उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने दी l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments