बुरहानपुर
आज दिनांक 10.05.25 को पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागृह में समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना था।
*बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए*:
👉1.*सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता*: सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करें।
👉2.*असामाजिक तत्वों पर निगरानी*: पूर्ववर्ती आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
👉3.*सोशल मीडिया मॉनिटरिंग*: सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे किसी भी प्रकार के भ्रामक, भड़काऊ अथवा अफवाहजन्य संदेशों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
👉4.*जन संवाद*: थाना एवं चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्रों में जनता के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
👉5.*इमरजेंसी रिस्पॉन्स*: सभी थाना प्रभारियों को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर,एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भयसिंह सिंह अलावा, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित समस्थ थाना प्रभारी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे
*पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त अधिकारियों को यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था को बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।