Sunday, May 25, 2025
Homeबुरहानपुरबिम्ट्स महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सिकल सेल एनिमिया बीमारी के प्रति समाज...

बिम्ट्स महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सिकल सेल एनिमिया बीमारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली रैली

बुरहानपुर। झिरी स्थित ईस्वम एकेडमी ऑफ टेक्निकल एण्ड जनरल एज्युकेशन बुरहानपुर द्वारा संचालित महाविद्यालय प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस बुरहानपुर के नर्सिंग विभाग द्वारा सिकल सेल एनिमिया बीमारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश सिसौदिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.भूपेन्द्र गौर, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गांे से होकर निकली। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, नर्सिंग विभाग के प्रिन्यु थॉमस एवं शैलेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे।

संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि सिकल सेल एनिमिया बीमारी के प्रति जागरूकता हेतु महाविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। बुरहानपुर जिले में सिकल सेल एनिमिया बीमारी के प्रति लोगो में जागरूकता फैलाने हेतु महाविद्यालय द्वारा एक अंतरर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली में नर्सिंग विभाग के 250 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षकगण सम्मिलित थे। यह रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर सिंधीबस्ती चौराहा एवं गणपति नाका मंदिर से बुधवारा चौराहा, कोतवाली थाना, भाईसाहब की हवेली, पांडुमल चौराहा होते हुए कमल चौराहा पर इसका समापन हुआ। रैली में विद्यार्थियों ने सिकल सेल एनिमिया बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर प्रदर्शित किए एवं उद्घोषणाएं भी दी। अगले चरण में 12 से 17 मार्च तक नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा बुरहानपुर जिले के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर सिकल सेल एनिमिया किट के माध्यम से बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण (स्क्रीनिंग) कर सिकल सेल एमिनिया बिमारी से ग्रसित मरीजों की पहचान कर उनकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके पश्चात 18 मार्च को इंदिरा कॉलोनी स्थित गोविंदजीवाला ऑडोटोरियम अंतरर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments