माइक्रो बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु दिए गए आवश्यक के दिए निर्देश
बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा थाने में अधिकारी कर्मचारियों को आगामी त्योहारों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, द्वारा पुलिस माइक्रो बीट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु थाना शिकारपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों के संधारण, लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने माइक्रो बीट प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बीट प्रभारियों को नियमित बीट में भ्रमण,गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क निगरानी तथा जनता के साथ संवाद बढ़ाने थाने में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों कर्मचारीयो को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना स्टाफ को कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए एवं किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जाए।