Friday, April 11, 2025
Homeबुरहानपुरसशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब का सर्वधर्म होली मिलन समारोह

सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब का सर्वधर्म होली मिलन समारोह

ताकि शहर व देश में बना रहे अमन-चैन

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बना, सर्वधर्म के लोग गुलाब-गुलाल से भरे मोहब्बत के रंगों से सराबोर नजर आए, देश को दिया भाईचारे का संदेश।

बुरहानपुर। होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सर्वधर्म होली मिलन एवं रंगोत्सव समारोह का भव्य आयोजन खंडवा रोड़ स्थित सुरेंद्र पैलेस में संपन्न हुआ। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि लोगों में भाईचारा कायम रखने और मिलजुलकर सभी त्योहारों को मनाने सहित शहर व देश में अमन-चैन, बना रहे के उद्देश्य से उनके द्वारा सर्वधर्म होली मिलन, सर्वधर्म दिवाली मिलन के साथ-साथ सर्वधर्म ईद मिलन के आयोजन हर वर्ष कराए जाते हैं। हमारे यह सभी त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है, उन्होंने कहा कि ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’ मोहम्मद इक़बाल द्वारा लिखी ये पंक्तियां केवल एक पंक्ति नहीं बल्कि भाईचारे की मिसाल है और इसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करता है, हमारे द्वारा मनाए जाने वाला सर्वधर्म होली मिलन समारोह जोकि अब प्रदेशभर में खूब प्रसिद्ध होते नजर आ रहा हैं। उन्होंने बताया कि सर्वधर्म होली मिलन का आयोजन मिसाल है इस बात का कि रंगों का कोई मजहब नहीं होता, बल्कि रंगों की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यही कारण है कि हमारे द्वारा मनाए जाने वाला सर्वधर्म होली मिलन समारोह में 11 वर्ष से गुलाब और गुलाल से हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सर्वधर्म के लोग एक साथ होली खेलते हैं। सर्वधर्म होली मिलन पर यहां हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि इंसान नजर आते हैं। लोग गुलाल लगाकर फूलों से होली खेलते हुए भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं। इस अनोखी सर्वधर्म होली मिलन समारोह में सर्वधर्म के गुरुजन और वरिष्ठजन सम्मिलित होकर अद्भुत व अनोखी होली खेल शहर व देश में भाईचारे का संदेश देते हैं। इस अनोखी होली में हर धर्म के लोग रंगों से सराबोर नजर आते हैं। वहीं इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए महंत पुष्कर आनंद महाराज द्वारा अपने संबोधन में मिलजुलकर सभी त्योहारों को मनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर में आपसी भाईचारा बना रहता हैं। मुस्लिम समुदाय से वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी रिफत अंसारी ने कहा कि बुरहानपुर मोहब्बत का शहर है, हम सब एक हैं, कोई किसी को अलग नहीं समझे। हिंदू नेता प्रियांक सिंह ठाकुर ने लोगों एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान रखने का संकल्प दिलाया। अतिथि बाबूलाल मंडलोई जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने लोगों को संबोधित कर होली की शुभकामनाएं दी। प्रवीण देवताले ने अनूठे आयोजन की तारीफ की। समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह चौहान, ब्रजेश दावरे को सम्मानित किया गया। समाजसेवी इकबाल बेग ने हिंदू, मुस्लिम एक साथ मिलकर रहने की बात कही। मंच पर सर्वधर्म के लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर हर्बल गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और हम सब एक हैं के नारे लगाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय दुबे, दिनेश जूनागढ़े, विकास ठाकुर, तोताराम खंडेराव, गोपाल सावनेर, राजेश जाधव, संजय रघुवंशी, लक्ष्मण केल्दे, गणेश बाविश्कर, दीपक सोहले, सोनू सोहले सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं समाजसेवी मौजूद रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन निलेश महाजन ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments